Next Story
Newszop

PM Modi: प्रधानमंत्री ने चीन राष्ट्रपति को भारत आने का दिया न्योता, अगले साल आ सकते हैं जिनपिंग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं और उन्होंने यहा एससीओ समिट में शिरकत की है। रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को साल 2026 में भारत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत की आगामी ब्रिक्स अध्यक्षता को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

image

भारत करेगा अध्यक्षता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत अगले वर्ष ब्राजील से ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा और 2026 में इस संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूत करने और समूह को नए स्वरूप में ढालने की दिशा में प्रयासरत है।

image

मोदी और जिनपिंग में हुई मुलाकात
बता दें कि चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की एससीओ अध्यक्षता और तियानजिन सम्मेलन के आयोजन का समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता अत्यंत आवश्यक है।

pc- ndtv tv, deccanchronicle.com,Mint

Loving Newspoint? Download the app now