नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले तारापुर विधानसभा में अचानक चुनावी समीकरण बदल गए हैं। दरअसल यहां से चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्याशी आशीष आनंद खुद चुनाव से पीछे हट गए और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी तथा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। आशीष आनंद ने बीएसपी के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए सम्राट चौधरी के पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया है, जिससे तारापुर में विकास की गति में और तेजी लाई जा सके। आशीष आनंद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और समर्थक चाहते थे कि तारापुर के विकास की भावना से जुड़ते हुए बीएसपी बीजेपी प्रत्याशी का साथ दे। इसी जनभावना का सम्मान करते हुए मैंने सम्राट चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
आशीष आनंद ने प्रेस वार्ता कर अपने फैसले के बारे में जानकारी दी। इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश युवा बीजेपी के उपाध्यक्ष और तारापुर विधानसभा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी राज तथा युवा बीजेपी जिलाध्यक्ष गौतम राज भी मौजूद थे। इससे पहले आज ही मुंगेर विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मुंगेर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने चुनाव से पीछे हटते हुए बीजेपी के प्रणव कुमार यादव को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के लिए यह बहुत बड़ा झटका है जबकि बीजेपी को इसका काफी लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण के लिए कल मतदान होना है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला कल उनके क्षेत्र की जनता करने वाली है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
The post Electoral Equations Changed In Tarapur : बीएसपी प्रत्याशी आशीष आनंद ने चुनाव से पहले सम्राट चौधरी को दिया समर्थन, तारापुर में बदल गए समीकरण appeared first on News Room Post.
You may also like

न्यूयॉर्क में गूंजे नेहरू के बोल, ज़ोहरान ममदानी ने याद दिलाया मशहूर भाषण

रांची में मना गुरु नानकदेव का 556वां प्रकाशोत्सव, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मत्था टेका

अंधविश्वास कीˈ कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें﹒

मुंबई में सीनियर डॉक्टर का उत्पीड़न...महिला आयोग ने सर जे जे हॉस्पिटल को थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी





