Next Story
Newszop

10 Naxalites Killed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए, सुबह से चल रही मुठभेड़

Send Push

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों को एक फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गरियाबंद जिले में शोभा और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में नक्सलियों का सीसी मेंबर मॉडेम बालाकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ मनोज भी मारा गया है। उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

मॉडेम बालाकृष्ण नक्सलियों का बड़ा नेता था और उसका मारा जाना सुरक्षाबलों की नजर में एक बड़ी उपलब्धि है जबकि नक्सलियों के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि जंगलों में नक्सल गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों की टीम नक्सलियों की तलाश में पहुंची। जंगल में छुपे हुए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। फिलहाल 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

image

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के ही नारायणपुर जिले में 16 नक्सलियों ने आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के अनुसार सरेंडर करने वाले सभी नक्सली निचले स्तर के कैडर थे और जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली तथा माओवादियों की पंचायत सहित विभिन्न इकाइयों से जुड़े हुए थे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक पूरे से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की बात कही है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करते हुए मुख्यधारा में लौटने का कई बार आह्वान भी कर चुके हैं। साथ ही सुरक्षाबलों को भी नक्सल रोधी अभियान के लिए खुली छूट दे रखी है।

 

The post 10 Naxalites Killed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए, सुबह से चल रही मुठभेड़ appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now