नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जारी विवाद के चलते ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पा रही है। इस बीच भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वो पहले भारत पर थोपे गए 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ को हटाएं उसके बाद ही व्यापारिक समझौते पर बातचीत होगी। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। इससे एक बार फिर भारत का रुख क्लियर हो गया है जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि वो देशहित से समझौता नहीं करेंगे।
दूसरी तरफ अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत समेत ऐसे देशों को चेतावनी दी है जो रूस से तेल खरीदते हैं। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम का भारत पर अमेरिका के द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर कहना है कि भारत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चीन और ब्राजील को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी देश रूस से तेल खरीद कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उसकी सहायता कर रहे हैं उन सभी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
लिंडसे ने कहा कि इन देशों के तेल खरीद के कारण बच्चों सहित निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। भारत पुतिन के समर्थन की कीमत अदा कर रहा है और बहुत जल्द दूसरे देशों को भी कीमत चुकानी होगी। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई जा रही है कि भारत ट्रंप के टैरिफ के बावजूद रूस के साथ तेल खरीद जारी रखते हुए सितंबर महीने में क्रूड ऑयल का आयात और बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारत पर टैरिफ लगाए जाने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति की उन्हीं के देश में आलोचना हो रही है।
The post India-US Tariff Dispute : पहले 25 प्रतिशत टैरिफ हटाओ फिर होगी बातचीत, भारत ने ट्रेड डील पर अमेरिका को दिया स्पष्ट जवाब appeared first on News Room Post.
You may also like
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल, मंगेतर को भेज दी अश्लील वीडियो... देवरिया में हैरान करने वाला कांड, छात्रा ने ले ली
VIDEO: गणेश चतुर्थी पर सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ की आरती, ऊपरवाले से माफी मांगने लगे धर्म के ठेकेदार
Bihar: कैमूर में कोर्ट का फैसला नहीं मानते अधिकारी! अंचल अधिकारी और BDO की मनमानी से एक परिवार प्रताड़ित