नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ मोटी-मोटी अंखियों से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उनकी फिल्में भी फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है लेकिन देश में इस वक्त ऐसा माहौल है, जहां युद्ध की संभावना बनी हुई है। सीमा से सटे इलाकों को खाली कराया जा रहा क्योंकि पाकिस्तान लगातार गोलाबारी और बमबारी कर रहा है। भारत देश भी पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहा है। इसी बीच आम्रपाली दुबे ने सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों की रक्षा की प्रार्थना की है।
मां काली को किया याद
आम्रपाली दुबे ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सैनिकों और नागरिकों के लिए प्रार्थना की हैं। पोस्ट में लिखा है- मैं उन सभी बहादुरों के लिए, उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जो सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं और हम अपने घरों में चैन से सो पा रहे हैं…हम सभी सुरक्षित रहे…। एक्ट्रेस ने मां काली की फोटो भी पोस्ट की है और युद्ध को लेकर लिखा है- जब काली उठती है, दया मर जाती है..वो युद्ध नहीं करती..वो युद्ध खत्म करती हैं। दोनों ही पोस्ट युद्ध की जीत और लोगों की सुरक्षा को दर्शाते हैं।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे दुआ
फैंस को भी एक्ट्रेस का पोस्ट भा गया है और वो आम नागरिकों और सुरक्षा में तैनात सैनिकों की जान की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मां वैष्णो सबकी रक्षा करने के लिए तैनात है और वो पाकिस्तान की हर हरकत को नाकाम कर देगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय हिंद..जय महाकाल…। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की नई फिल्म ”मधुमती” आने वाली है,जिसका पहला पोस्टर रिलीज किया है, जबकि उनकी फिल्म मेरे हसबैंड की शादी भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।
The post appeared first on .
You may also like
RSS News: “देश की रक्षा के लिए…”; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आरएसएस की अहम प्रतिक्रिया सामने आई
भारत में नहीं तो इंग्लैंड सही! माइकल वॉन का BCCI को खास आइडिया- IPL के बचे मैच यूके में कराओ
टॉम क्रूज़ की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का भव्य प्रीमियर
India-Pakistan War: भगवान न करे… ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती का सनसनीखेज बयान
घर की रेलिंग को साफ करने के आसान टिप्स