नई दिल्ली। एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई क्रिकेटट काउंसिल (एसीसी) के चीफ मोहसिन नकवी को पत्र लिखा है और ट्रॉफी भारत को सौंपने की बात कही है। हालांकि अभी तक नकवी की तरफ से बीसीसीआई को उसके पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया है जिसके बाद अब बीसीसीआई इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की नवंबर में होने वाली अगली बैठक में उठा सकता है। एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल एसीसी के दुबई स्थित ऑफिस में रखी हुई है जो इस बार की विजेता भारतीय टीम को सौंपी जानी है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से बातचीत के आधार पर इंडिया टुडे ने कहा है कि अगर एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी वापस नहीं की तो बीसीसीआई सख्त एक्शन लेगा। आपको बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड (पीसीबी) के भी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं। यह पूरा विवाद एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद शुरू हुआ जब टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर एशिया कप चैंपियन बनी। पाकिस्तान के मंत्री और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विजेता टीम को ट्रॉफी देना चाहते थे मगर भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए थे और टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया था। हालांकि इसके बाद भी मोहसिन नकवी अपने अड़ियल रवैए पर कायम हैं और उनका कहना है कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव खुद एशियन क्रिकेट काउंसिल के दफ्तर आएं और ट्रॉफी ले जाएं। वहीं सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल नहीं लिया इससे उनको ट्रॉफी अपने साथ ले जाने का अधिकार नहीं मिल जाता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध है।
The post Asia Cup 2025 Trophy Controversy : एशिया कप ट्रॉफी विवाद मामले में बीसीसीआई उठाने जा रहा सख्त कदम, एसीसी चीफ मोहसिन नकवी को लिखा पत्र appeared first on News Room Post.
You may also like
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खास अंदाज में मनाई दीपावली, पोस्ट की खास फोटोज
पंजाब के पूर्व डीजीपी और पूर्व मंत्री के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, परिवार पर केस दर्ज
बेन करन का शतक, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर बनाई 232 रन की बढ़त
काबुल में भारत की वापसी... तकनीकी मिशन को पूर्ण दूतावास में किया गया अपग्रेड, तालिबान के साथ शुरू हुए नए संबंध
पाखी हेगड़े का नया भक्ति गीत 'छठी माई के बरतिया' जल्द होगा रिलीज