नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक साल में ही आम आदमी को फायदे ही फायदे दिए हैं। पहले इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर 12 लाख सालाना कर दी। वहीं, अब बीमा और जरूरी सामान लेने के बाद भी आम आदमी के पास खूब पैसा बचने वाला है। इस बचे हुए पैसे की वो बचत कर सकेगा या इनको जोड़कर अन्य चीजें ले सकेगा। बात करें बीमा की, तो अब हर तरह के जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी नहीं देनी होगी। पहले बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी लग रहा था। बीमा पर जीएसटी खत्म करने की सबसे पहले मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने मांग की थी।
जीएसटी काउंसिल के ताजा फैसले के बाद पैकेटबंद पनीर, दही, दूध और ब्रेड व रोटी भी सस्ती हो जाएंगी। इन सभी चीजों पर जीएसटी की दर शून्य फीसदी की गई है। इससे आम आदमी की थाली सस्ती होगी। टीवी, फ्रिज और एसी वगैरा भी विलासिता की वस्तुओं की लिस्ट से बाहर की गई है। जीएसटी काउंसिल ने इन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर टैक्स की दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। मकान बनाने की इच्छा रखने वालों को भी तोहफा देते हुए सीमेंट पर जीएसटी कम कर दी गई है। बीते साल बच्चों की पेंसिल, कॉपी, पेस्टल कलर, ग्लोब वगैरा पर जीएसटी लगने का मुद्दा उठा था। जीएसटी काउंसिल ने इन सभी चीजों को जीएसटी से बाहर कर दिया है। यानी बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी चीजें खरीदना भी आम लोगों के लिए सस्ता होने जा रहा है।
1200 सीसी तक की पेट्रोल और 1500 सीसी तक की डीजल से चलने वाली छोटी कारों व 350 सीसी तक की बाइक पर जीएसटी की दर घटाकर 18 फीसदी की गई है। इससे वाहन खरीदने वाले आम लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, शराब, सिगरेट, गुटखा वगैरा खाने वालों की जेब ज्यादा कटेगी। इन सभी उत्पादों पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला काउंसिल ने किया है। इस दर के बाद मौजूदा 28 फीसदी के साथ जो सेस लगता है, वो खत्म करने का फैसला हुआ है। तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी की बढ़ी दरें लगने की तारीख वित्त मंत्रालय बाद में जारी करेगा। ऐसे सभी उत्पादों पर इसी कैलेंडर इयर यानी दिसंबर तक जीएसटी की नई दर लागू हो जाएगी।
The post GST Rate Cut: मोदी सरकार ने एक साल में ही दिए आम आदमी को फायदे ही फायदे, इनकम टैक्स के बाद बीमा और जरूरी सामान लेने के बाद बचेंगे खूब पैसे! appeared first on News Room Post.
You may also like
PM Ujjawala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर; जान लें आवेदन प्रक्रिया
Vijay Mallya And Nirav Modi Deportation Case: बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी का जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण, ब्रिटेन के सीपीसी दल ने तिहाड़ जेल में देखी व्यवस्था
Jagdeep Dhankhar को अब पूर्व विधायक के रूप में मिलेगी इतने हजार रुपए की पेंशन
Ashwini Vaishnav On GST Reforms : रोटी, कपड़ा और मकान, तीनों पर कम हुआ टैक्स का दबाव, जीएसटी सुधारों के लाभ बताते हुए बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
जब उम्मीदवार से` पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए