Next Story
Newszop

Who Was Kalanemi In Hindi: कौन था हनुमान जी के कदमों के तले मरने वाला कालनेमि?, इस वजह से उसके नाम पर उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर 300 लोगों को किया है गिरफ्तार

Send Push

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक एक बांग्लादेशी समेत 300 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि चलाकर पुलिस अब तक 4000 से ज्यादा लोगों का सत्यापन कर चुकी है। सनातन संस्कृति की आड़ लेकर ठगने और धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि चला रखा है। अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने उत्तराखंड के धार्मिक हरिद्वार जिले में ही 162 लोगों की गिरफ्तारी की है। यहां 2300 लोगों का सत्यापन किया गया है।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत पकड़े गए कुछ लोग।

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ऑपरेशन कालनेमि चलाकर पुलिस ने 113 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में बांग्लादेश का भी नागरिक है। ये पहचान छिपाकर रह रहा था। वहीं, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने 17 लोगों को ऑपरेशन कालनेमि में पकड़ा है। उत्तराखंड के सभी जिलों में ऑपेशन कालनेमि चल रहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि चलाया गया है। सीएम धामी ने साफ कहा है कि उत्तराखंड में अवैध गतिविधियां, पहचान छिपाकर ठगने और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

image उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों को न बख्शने की बात कही है।

आखिर कौन था कालनेमि, जिसके नाम पर उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन चलाया है? रामायण में बताया गया है कि जब हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लेने जा रहे थे, तो उनको रास्ते में ही रोकने के लिए रावण ने कालनेमि नाम के राक्षस को भेजा था। रामायण में कथा है कि कालनेमि ने साधु का रूप धरा और हनुमान जी जब वहां पहुंचे, तो उनको बहाने से सूर्योदय तक रोकने की कोशिश की। ताकि सूर्योदय होने पर लक्ष्मण जी के प्राण निकल जाएं। हनुमान जी ने राक्षस को पहचान लिया और कालनेमि का वध कर दिया। जिसके बाद वो रातों-रात संजीवनी बूटी के पौधों वाले गंधमादन पर्वत पर गए और उसे उखाड़कर ले आए थे। जिससे लक्ष्मण जी के प्राण बचे थे।

The post Who Was Kalanemi In Hindi: कौन था हनुमान जी के कदमों के तले मरने वाला कालनेमि?, इस वजह से उसके नाम पर उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर 300 लोगों को किया है गिरफ्तार appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now