Next Story
Newszop

Khalistani Threat To Indian Consulate: खालिस्तानी संगठन एसएफजे ने वेंकूवर के भारतीय कॉन्सुलेट पर कब्जा करने की दी धमकी, कनाडा सरकार कब करेगी कार्रवाई?

Send Push

ओटावा। कनाडा में खालिस्तानी लगातार भारतीय प्रतिष्ठानों के खिलाफ उत्पात मचाते रहे हैं। खालिस्तानियों के हौसले वहां की सरकार की चुप्पी से बुलंद हैं। अब खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कनाडा के वेंकूवर स्थित भारतीय कॉन्सुलेट पर कब्जा करने की धमकी दी है। एसएफजे ने इसके अलावा भारतीयों को वेंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट की तरफ न जाने की चेतावनी भी दी है। भारत और कनाडा सरकार की ओर से खालिस्तानी संगठन की इस धमकी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उम्मीद यही की जा रही है कि कनाडा सरकार खालिस्तानी संगठन पर कार्रवाई करेगी।

कनाडा की मीडिया की खबरों के मुताबिक खालिस्तानी संगठन एसएफजे ने गुरुवार को भारतीय कॉन्सुलेट पर धावा बोलने का एलान किया है। चेतावनी जारी करते हुए उसने कहा है कि गुरुवार को कॉन्सुलेट आने वाले भारतीय कोई और तारीख चुन लें। इसके अलावा एसएफजे ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें कनाडा में नव नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की फोटो लगाई गई है। पटनायक की फोटो में निशाना लगाए जाने का चिन्ह भी बनाया गया है। एसएफजे ने आरोप लगाया है कि भारत के कॉन्सुलेट से खालिस्तानियों के खिलाफ जासूसी कराई जा रही है। इस पोस्टर में कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान का उल्लेख है। जिसमें उन्होंने भारतीय एजेंसियों पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था।

image

पिछले दिनों ही कनाडा सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें बताया गया था कि कनाडा और कई अन्य देशों में खालिस्तानियों को फंडिंग हो रही है। कनाडा सरकार की रिपोर्ट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन को खालिस्तानी चरमपंथी संगठन के तौर पर चिन्हित भी किया गया था। माना जा रहा है कि कनाडा सरकार की इस रिपोर्ट के बाद ही खालिस्तानी एक बार फिर अपनी गतिविधि बढ़ाने की तैयारी में हैं। ताकि वो कनाडा की सरकार पर दबाव बना सके। कनाडा में मार्क कार्नी की सरकार आने के बाद भारत से रिश्ते सुधरने लगे हैं। खालिस्तानियों को शायद ये भी नागवार लगा है।

The post Khalistani Threat To Indian Consulate: खालिस्तानी संगठन एसएफजे ने वेंकूवर के भारतीय कॉन्सुलेट पर कब्जा करने की दी धमकी, कनाडा सरकार कब करेगी कार्रवाई? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now