Next Story
Newszop

Ishaq Dar Gives Threat To India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार ने फिर दी गीदड़भभकी, कहा- अगर पानी का संकट न हल हुआ तो…

Send Push

इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत से जबरदस्त तरीके से पिटने के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना अमेरिका और चीन के सामने गुहार लगा रही थी कि इस संघर्ष को रुकवाया जाए। वहीं, अब जब भारत ने संघर्ष रोकने की उसकी गुहार सुन ली, तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार एक बार फिर गीदड़भभकी देते नजर आए। मोहम्मद इशहाक डार ने अमेरिका के न्यूज चैनल से बातचीत में भारत को ये गीदड़भभकी दी। विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार की गीदड़भभकी से साफ है कि पाकिस्तान की सरकार किसी भी सूरत में भारत के साथ शांति नहीं चाहती है।

सीएनएन से बातचीत में मोहम्मद इशहाक डार ने तमाम मसलों पर अपनी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग गाया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी सरकार ने परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के विकल्प पर विचार तक नहीं किया। इसके साथ ही मोहम्मद इशहाक डार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तीन प्रमुख नदियों का पानी रोकने का फैसला पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार ने ये भी कहा कि अगर पानी से संबंधित ये संकट हल नहीं हुआ, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया है। भारत कभी पानी रोक रहा है, तो कभी जम्मू-कश्मीर के बगलिहार और सलाल बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ रहा है। सिंधु जल समझौता स्थगित होने की वजह से भारत पानी रोकने और छोड़ने की जानकारी भी पाकिस्तान को नहीं दे रहा है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को साफ कह दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि भारत अब पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मसले पर ही बातचीत होगी। पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से एक भी आतंकी हमला हुआ, तो उसे फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं स्थगित रखा गया है। भारत की नजर इस पर है कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद का ढांचा खत्म करता है या नहीं।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now