नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में हो रही कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (सीडब्ल्यूसी) को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक इनके शुद्ध राजनीतिक लाभ से प्रेरित है। बीजेपी नेता ने बोले, कांग्रेस ने जगजीवन राम को भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था। अभी विपक्ष ने जो वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी उसमें राहुल गांधी ड्राइविंग सीट पर थे, तेजस्वी पीछे थे। तो कांग्रेस यहां वर्किंग कमेटी की बैठक के जरिए ड्राइविंग सीट पर रहना चाहती है।
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “They (Congress) are worried about Bihar to gain more tickets. Till now, Congress has not opened up if Tejashwi Yadav will be the CM face. We are clear that Nitish Kumar will be the CM face, but there… pic.twitter.com/GNMFqb9vkK
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद बोले, कांग्रेस की मंशा है विधानसभा चुनाव में कुछ और टिकट लिया जाए। हमको ज्यादा टिकट मिले और ड्राइविंग सीट पर रहें। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। जबकि बीजेपी इस बात को स्पष्ट है। हमने कहा है नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं और वो ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, लेकिन कांग्रेस की तरफ से भ्रम की स्थिति है।
प्रसाद ने कहा कि आज कुछ पुरानी बातों का याद करना जरूरी है। केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था बीड़ी और बिहार एक समान है। यह बात मैं इसलिए याद दिला रहा हूं कि राहुल गांधी केरल से एमपी रहे हैं। अब उनकी बहन वहां से एमपी हैं। राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल वहीं के हैं। कांग्रेस की यह हिम्मत हुई कैसे कि बिहार और बीड़ी को एक समान बोले। बीजेपी सांसद ने कहा, मुझे अपने बिहारी होने पर गर्व है। आपको बता दें कि केरल कांग्रेस के इस पोस्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट किया था और आईटी सेल के हेड को हटा दिया था।
The post BJP Alleges Congress CWC Meeting : कांग्रेस शुद्ध राजनीतिक लाभ से प्रेरित होकर पटना में कर रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बीजेपी ने लगाया आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
क्या भारत फ़ाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने वाला है?
बेअंत सिंह के हत्यारे को अब तक फांसी क्यों नहीं दी? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार
करण जौहर की 'दोस्ताना 2' को मिला नया चेहरा, विक्रांत मैसी की हुई एंट्री
भाजपा किसानों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी है: रवींद्र चौहान
बिहार में जिसने काम किया है, उसकी सरकार बनेगी, कांग्रेस के एजेंडे से मतलब नहीं : नितिन नबीन