बेतिया: निर्वाचन आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई।अनुमति अवधि के बाद रैली जारी रखने पर बगहा थाना में प्राथमिकी दर्ज।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत निर्दलीय प्रत्याशी श्री दिनेश अग्रवाल (04-बगहा विधानसभा) को आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक रैली/जुलूस आयोजित करने की अनुमति प्रदान की गई थी।निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी उनके द्वारा रैली जारी रखने के कारण निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न हुई। इस पर कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, बगहा द्वारा कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना बगहा में थाना कांड संख्या 423/25, दिनांक 08.11.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता एवं निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
You may also like

क्या इस G 20 समिट में अलग-थलग हो जाएगा 'त्रोइका' का एक पहिया? ट्रंप ने क्यों की बहिष्कार की घोषणा

राहुल गांधी ने X पर क्यों लिखा...दिल टूट सा गया है! MP आने से पहले उनकी एक पोस्ट से क्यों मचा हड़कंप, पढ़िए खबर

कुंडलिनी जागरण और ध्यान साधना से लें जीवन का आनंद

कांग्रेस की पोस्टर प्रदर्शनी: कांग्रेेस के दस साल और भाजपा के 15 साल के राज पर फोकस

जनकल्याण योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे कोई पात्र- जिलाधिकारी





