Classen’s Tornado: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इतिहास रच दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में क्लासेन ने महज 37 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। इसी के साथ वह IPL इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने भारतीय दिग्गज यूसुफ पठान के 15 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक बनाया था।
अपनी इस नाबाद 105 रनों की पारी में क्लासेन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने KKR के सामने 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है।यह क्लासेन का IPL में दूसरा शतक था। इस शतक के साथ ही वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने ट्रैविस हेड (39 गेंद) के रिकॉर्ड को तोड़ा।[
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH को ट्रैविस हेड (40 गेंदों में 76 रन) और अभिषेक शर्मा (16 गेंदों में 32 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई थी।इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे क्लासेन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और KKR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी गेंदबाज भी उनके प्रहार से नहीं बच सके।
IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं, मौजूदा IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम किया था।
क्लासेन ने अपनी इस पारी से सूर्यकुमार यादव के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की। वह IPL में तीन नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक (दो) लगाने के मामले में सूर्यकुमार के बराबर पहुंच गए हैं। इस सूची में एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन तीन-तीन शतकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।[
You may also like
हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल
महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नर वेबसाइट: उच्च न्यायालय ने दिए सक्रियण के आदेश
मादक पदार्थों के गोरखधंधे पर लगेगी लगाम, विशेष नारकोटिक्स दस्ता जल्द होगा तैनात
चित्तौड़गढ़ में पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही! 497 ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किये 241 आरोपी, यहां पढ़े पूरी रिपोर्ट
Klaasen's stormy century: 37 गेंदों में सेंचुरी जड़ SRH को दिलाई धमाकेदार जीत, KKR पस्त