अगली ख़बर
Newszop

'बिग बॉस' फेम अरुण माशेट्टी के घर गूंजी किलकारी, नवरात्र में बेटी का हुआ जन्म, फैंस बोले- माता रानी आई हैं

Send Push
'बिग बॉस 17' फेम अरुण माशेट्टी के घर नवरात्र में खुशियों ने दस्तक दी है। यूट्यूबर और गेमर अरुण दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी मलक माशेट्टी ने प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है। अरुण ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। उन्‍होंने बेटी का नाम भी बताया है। अरुण और मलक को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। अरुण और मलक के लिए बेटी का जन्‍म इसलिए भी मायने रखता है कि 'बिग बॉस' के दौरान मलक का मिसकैरिज भी हुआ था।



अरुण माशेट्टी ने बताया है कि उन्‍होंने और मलक ने बेटी का नाम एलिना रखा है। यह एक स्लाविक नाम है जिसका मतलब है 'उज्ज्वल', 'सुंदर'। यह एडलाइन शब्‍द से लिया गया नाम है, जो जर्मन मूल का है और इसका एक अर्थ 'कुलीन' या 'दयालु' भी होता है। अरुण और मलक की बड़ी बेटी का नाम 'ज़ुरी' है।



बेटी को गोद में लेते ही चमक उठीं अरुण की आंखेंअरुण ने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्‍म की खुशखबरी देते हुए रील वीडियो शेयर किया है। इसमें हम मलक को अस्पताल में लेबर रूम में जाने से पहले और फिर बाद में देखते हैं। वीडियो में अरुण, डिलिवरी के दौरान पत्नी का ख्‍याल रखते हुए भी दिखते हैं। आखिर में नन्ही एलिना को जन्‍म के बाद पहली बार गोद में लेने पर अरुण की आंखों में चमक दिखाई देती है। उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'परिवार में तुम्‍हारा स्वागत है, एलिना माशेट्टी।'





फैंस बोले- बेटी अल्लाह की रहमत हैजैसे ही अरुण ने यह खुशखबरी दी, इंस्‍टाग्राम पर फैंस ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'बेटी अल्लाह की रहमत है।’ इस पर अरुण ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘बेशक।’ एक अन्‍य फैन ने लिखा, 'बधाई हो आपको अरूण भाई।’ नवरात्र में बेटी के जन्‍म पर एक तीसरे फैन ने लिखा है, 'माता रानी आई हैं नवरात्रि में।’



अरुण माशेट्टी ने शेयर किया था प्रेग्नेंसी पोस्टअरुण ने इससे पहले मलक की प्रेग्नेंसी के वक्त भी पोस्ट किए था। उसमें लिखा था ‘अलहमदुलिल्लाह हर चीज के लिए। कब 2 से 3 और 3 से 4 हो गए।’





अरुण माशेट्टी और मलक की लव स्टोरीअरुण और मलक ने साल 2021 में शादी की थी। इसके बाद से ही दोनों हैदराबाद में अपनी दुनिया बसा रहे हैं। हालांकि, मलक का जन्म पेरिस में हुआ है, लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति को दिल से अपनाया है। 'बिग बॉस' में भी जब मलक आई थीं, तो हर कोई उनका मुरीद हो गया था। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों पहली बार पैरेंट्स बने और बेटी जुरी का जन्‍म हुआ। जब अरुण 'बिग बॉस 17' में आए थे, तब मलक प्रेग्‍नेंट थीं। हालांकि, उन्‍हें मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें