बॉलीवुड एक्टर और 'हीमैन' धर्मेंद्र की हालत अस्पताल में नाजुक है। 89 साल की उम्र में वह बीते 11 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। देओल परिवार का कहना है कि उनकी तबीयत स्थिर है। हालांकि, इन सब के बीच धर्मेंद्र के करीबी दोस्त और को-एक्टर अमिताभ बच्चन स्तब्ध हो गए। उन्होंने 10 नवंबर की देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिससे ही लोगों ने उनके दुख की गहराई को नाप लिया था।
अमिताभ बच्चन एक्स हैंडल पर लगातार पोस्ट करते हैं। वह कई बार अतरंगी पोस्ट्स के कारण लोगों का ध्यान खींचते हैं। लेकिन 11 नवंबर के तड़के 3:38 बजे उन्होंने कुछ नहीं लिखा। सिर्फ ट्वीट संख्या 'T 5561 -' लिखकर छोड़ दिया और इसके बाद से ही यूजर्स को ये आभास हो गया कि उन्होंने ये दुख जताते हुए धर्मेंद्र के लिए पोस्ट किया है।
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म 'शोले' से फेमस हुई थी, जिसमें दोनों ने जय-वीरू का किरदार निभाया था। अब इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया और एक यूजर ने लिखा, 'चला गया वीरू।' एक ने लिखा, 'नि:शब्द।' एक ने लिखा, 'खामोशी। सन्नाटा।' एक ने लिखा, 'सर नि:शब्द।'
हफ्तेभर से अस्पताल में थे धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेंद्र अगले महीने दिसंबर में अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे। वह 31 अक्टूबर से सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। जहां से रोजाना उनके हेल्थ अपडेट्स आ रहे थे। बताया जा रहा था कि वह ठीक हैं। 10 नवंबर को उनके बेटे सनी देओल, बहू तान्या देओल, सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा समेत अन्य मिलने पहुंचे थे और सनी की टीम की तरफ से कहा गया था कि वह जीवित हैं और मौत की अफवाह न फैलाएं। लेकिन 11 नवंबर की सुबह उनकी मौत की पुष्टि हो गई। वह अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो उनकी आखिरी फिल्म होगी।
अमिताभ बच्चन एक्स हैंडल पर लगातार पोस्ट करते हैं। वह कई बार अतरंगी पोस्ट्स के कारण लोगों का ध्यान खींचते हैं। लेकिन 11 नवंबर के तड़के 3:38 बजे उन्होंने कुछ नहीं लिखा। सिर्फ ट्वीट संख्या 'T 5561 -' लिखकर छोड़ दिया और इसके बाद से ही यूजर्स को ये आभास हो गया कि उन्होंने ये दुख जताते हुए धर्मेंद्र के लिए पोस्ट किया है।
T 5561 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 10, 2025
Chala gaya Veeru! pic.twitter.com/xmkx0fihJn
— Akki-Samuels (@Akki_Samuels400) November 11, 2025
@SrBachchan sir Nishabd pic.twitter.com/cI4GtpoB2Y
— Mirch Masala (@MirchMasalaKing) November 11, 2025
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म 'शोले' से फेमस हुई थी, जिसमें दोनों ने जय-वीरू का किरदार निभाया था। अब इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया और एक यूजर ने लिखा, 'चला गया वीरू।' एक ने लिखा, 'नि:शब्द।' एक ने लिखा, 'खामोशी। सन्नाटा।' एक ने लिखा, 'सर नि:शब्द।'
बेहद दुःख हुआ सुन कर 😔🙏
— Kamlendra Kant Mishra (@Kamlend42393626) November 11, 2025
हफ्तेभर से अस्पताल में थे धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेंद्र अगले महीने दिसंबर में अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे। वह 31 अक्टूबर से सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। जहां से रोजाना उनके हेल्थ अपडेट्स आ रहे थे। बताया जा रहा था कि वह ठीक हैं। 10 नवंबर को उनके बेटे सनी देओल, बहू तान्या देओल, सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा समेत अन्य मिलने पहुंचे थे और सनी की टीम की तरफ से कहा गया था कि वह जीवित हैं और मौत की अफवाह न फैलाएं। लेकिन 11 नवंबर की सुबह उनकी मौत की पुष्टि हो गई। वह अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो उनकी आखिरी फिल्म होगी।
You may also like

धार्मिक अनुष्ठान के बहाने ले गया होटल में, रेप का वीडियो बनाया, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का सिलसिला

Bomb Blast in Dhaka: भारत-पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी ब्लास्ट, ढाका में 11 जगहों पर फेंके गए बम, 3 बसों में आगजनी

UP: 3 बच्चों की मां को हो गया प्यार, फिर प्रेमी के लिए पति को उतार दिया मौत के घाट, खेत में मिला...

पीएम मोदी ने चौथे नरेश वांगचुक की 70वीं जयंती पर बधाई दी, भारत-भूटान मैत्री को सराहा

मयना में भाजपा का प्रदर्शन, “लक्ष्मी भंडार” योजना की राशि भुगतान की मांग




