अगली ख़बर
Newszop

Eryx Johnii Snake: करोड़ों में बिकता है यह दुर्लभ सांप, राजस्थान से सप्लाई देने आए दो तस्कर गिरफ्तार

Send Push
अशोकनगर: बेहद सीधा-साधा और गैर जहरीला सांप एरिक्स जॉनी ( Eryx johnii ) या Red Sand Boa सांप की करोड़ों रुपए में तस्करी की जाती है। इसके तार सीधे राजस्थान से जुड़े हैं। MP के अशोकनगर में ऐसे ही दो आदिवासी युवकों को सांप की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जीवित सांप को बरामद किया गया है।

जानकारी अनुसार अशोकनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी व सप्लाई के लिए सांप लेकर जेबीएस कॉलोनी अशोकनगर की ओर जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सूचना के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम बनाकर संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था।

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जेबीएस कॉलोनी क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया था। पकड़कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से बैग में बंद 1 जीवित रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa) जिनका वैज्ञानिक नाम एरिक्स जॉनी (Eryx johnii) बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

राजस्थान के जयपुर से लाना बता रहे आरोपी
एसपी मिश्रा के अनुसार तस्करी में पकड़े गए युवक बाबू आदिवासी पुत्र करन सिंह आदिवासी (उम्र 27 साल), निवासी ग्राम टीटौर, थाना बहादुरपुर और शिवा आदिवासी पुत्र कैलाश आदिवासी (उम्र 20 साल), निवासी ग्राम टीटौर, थाना बहादुरपुर हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे इस सांप को जयपुर, राजस्थान से अपने रिश्तेदार के यहां से लाए थे। वे इसे अशोकनगर में बेचने के लिए जा रहे थे।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम केतहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली अशोकनगर में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 39 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। बरामद सांप को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंधविश्वास और तस्करी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बिकता है
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि 'रेड सैंड बोआ' एक गैर-जहरीला और सीधा-सादा सांप है। इसका पूंछ मुंह जैसा दिखता है, जिससे यह दोमुंहा प्रतीत होता है। हालांकि, यह सांप अंधविश्वासों और अवैध तस्करी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बिकता है। उन्होंने कहा कि इसे मारना या तस्करी करना कानूनन अपराध है, क्योंकि यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक संरक्षित प्रजाति है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें