सूरत: गुजरात के सूरत पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाटेना इलाके के कुख्यात ड्रग तस्कर शिवा उर्फ शिवराज ज़ाला (28) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। ज़ाला अब तक पुलिस की कई बार की रेड के बावजूद गिरफ्त से बचता रहा था, लेकिन इस बार पुलिस ने खास रणनीति बनाकर उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, ज़ाला ने अपनी सुरक्षा के लिए अपने घर के 500 मीटर के दायरे में 25 सीसीटीवी कैमरे, तीन वॉकी-टॉकी लिए हुए गश्त करने वाले लोग और घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक विशेष निगरानी कक्ष बनाया था। उसका तीन मंज़िला मकान उस क्षेत्र में सबसे ऊंची इमारत है, जो एक मंजिला पक्के मकानों से घिरा हुआ है।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाला
दरअसल सूरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को सूचना मिली की जाला घर पर है। सूचना मिलते ही 25 पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में 15 बाइकों पर सवार होकर भाटेना इलाके में पहुंचे। ज़ाला के घर की ओर जाने वाले 6 रास्तों पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर ए. पी. चौधरी ने बताया कि सभी संभावित भागने के रास्तों पर जवान तैनात किए गए। इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि हमने अपनी बाइकें ज़ाला के घर से करीब 100 मीटर दूर अलग-अलग जगहों पर खड़ी कीं। जब हमारी टीम उसके घर के पास पहुंची तो मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ था। हमने तुरंत भीतर घुसकर ज़ाला को काबू में ले लिया।
मौके पर क्या-क्या मिला
पुलिस को ज़ाला के घर से 16 लाख रुपये नकद, 120 ग्राम मेफेड्रोन (सिंथेटिक ड्रग) और दो पिस्तौल बरामद किए गए। पुलिस ने उसे NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ज़ाला के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और ड्रग तस्करी जैसे कुल 16 मामले दर्ज हैं। भाटेना क्षेत्र में वह गरीब तबके के लोगों के बीच 'मसीहा' के रूप में पहचाना जाता था। वह शादी, इलाज और अन्य जरूरतों में लोगों की आर्थिक मदद करता था, जिससे उसकी इलाके में अच्छी पकड़ बन गई थी। ज़ाला अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका के एक टेंपो चालक भूपेंद्रसिंह ज़ाला का सबसे छोटा बेटा है, जो वर्षों पहले सूरत आकर बस गया था। पुलिस के अनुसार, ज़ाला मुंबई के एक व्यक्ति से ड्रग्स खरीदता था और केवल जान-पहचान वाले ड्रग पेडलरों को ही बेचता था। वह उनके मूवमेंट पर भी नज़र रखता था।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाला
दरअसल सूरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को सूचना मिली की जाला घर पर है। सूचना मिलते ही 25 पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में 15 बाइकों पर सवार होकर भाटेना इलाके में पहुंचे। ज़ाला के घर की ओर जाने वाले 6 रास्तों पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर ए. पी. चौधरी ने बताया कि सभी संभावित भागने के रास्तों पर जवान तैनात किए गए। इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि हमने अपनी बाइकें ज़ाला के घर से करीब 100 मीटर दूर अलग-अलग जगहों पर खड़ी कीं। जब हमारी टीम उसके घर के पास पहुंची तो मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ था। हमने तुरंत भीतर घुसकर ज़ाला को काबू में ले लिया।
मौके पर क्या-क्या मिला
पुलिस को ज़ाला के घर से 16 लाख रुपये नकद, 120 ग्राम मेफेड्रोन (सिंथेटिक ड्रग) और दो पिस्तौल बरामद किए गए। पुलिस ने उसे NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ज़ाला के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और ड्रग तस्करी जैसे कुल 16 मामले दर्ज हैं। भाटेना क्षेत्र में वह गरीब तबके के लोगों के बीच 'मसीहा' के रूप में पहचाना जाता था। वह शादी, इलाज और अन्य जरूरतों में लोगों की आर्थिक मदद करता था, जिससे उसकी इलाके में अच्छी पकड़ बन गई थी। ज़ाला अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका के एक टेंपो चालक भूपेंद्रसिंह ज़ाला का सबसे छोटा बेटा है, जो वर्षों पहले सूरत आकर बस गया था। पुलिस के अनुसार, ज़ाला मुंबई के एक व्यक्ति से ड्रग्स खरीदता था और केवल जान-पहचान वाले ड्रग पेडलरों को ही बेचता था। वह उनके मूवमेंट पर भी नज़र रखता था।
You may also like
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें