Next Story
Newszop

अमेरिका को हर साल चाहिए 11000 वेब डेवलपर्स, सैलरी इतनी कि एक साल में हो जाएंगे मालामाल!

Send Push
Jobs in US For Indians: अमेरिका में वेब डेवलपर बनना करियर के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है, क्योंकि हर इंडस्ट्री में इनकी डिमांड बढ़ रही है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स (BLS) के मुताबिक, इस फील्ड में नौकरियों में 2021 और 2031 के बीच 30.3% का इजाफा होने की उम्मीद है, जो ज्यादातर जॉब्स के औसत से कहीं ज्यादा है। ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और अब ज्यादातर बिजनेस मोबाइल-फ्रेंडली वेबसाइट्स चाहते हैं, जिस वजह से वेब डेवलपर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है।

Video



अगर आप भी वेब डेवलपमेंट की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो फिर अमेरिका जाकर जॉब करना आपके लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है। यहां पर कई बड़ी टेक कंपनियां भी इस जॉब के लिए हायरिंग करती हैं। इस फील्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इसमें दाखिल होने के लिए डिग्री की भी जरूरत नहीं है। अगर आप अच्छी कोडिंग स्किल्स जानते हैं और आपने कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, तो फिर आपको आसानी से वेब डेवलपमेंट की फील्ड में नौकरी मिल जाएगी।



वेब डेवलपर्स कितना पैसा कमा रहे हैं?

BLS के डाटा के मुताबिक, अमेरिका में वेब डेवलपर्स की औसतन सालाना सैलरी 85 हजार डॉलर (लगभग 74 लाख रुपये) है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य में जॉब करते हैं और आपने क्या स्पेशलाइजेशन किया हुआ है। जो लोग सॉफ्टवेयर पब्लिशिंग या एंट्ररप्राइज-लेवल कंपनियों में जॉब करते हैं, उन्हें ज्यादा सैलरी मिलती है। इसी तरह से एंट्री-लेवल पर सैलरी कम है। हालांकि, एक्सपीरिंयस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती है। कुछ वेब डेवलपर्स की सैलरी एक करोड़ रुपये सालाना भी है।





जॉब्स को लेकर क्या डिमांड है?

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के डाटा बताते हैं कि वेब डेवलपमेंट की फील्ड में डिमांड बनी रहने वाली है। 2021 में इस फील्ड में करीब 95,300 प्रोफेशनल्स काम कर रहे थे। मगर 2031 तक ये संख्या 1,24,100 होने वाली है, जो 28,900 जॉब्स की डिमांड को दिखाती है। इस फील्ड में ग्रोथ 30.3% है, जिसका मतलब है कि लोगों को जॉब्स की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। हर साल करीब 11 हजार नई जॉब्स के लिए हायरिंग की जाने वाली है, जिसकी मुख्य वजह कंपनियों का डिजिटल फुटप्रिंट बढ़ाना है।

Loving Newspoint? Download the app now