कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने हाल ही में सुंदरबन की दो महिलाओं के समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया है। यह एक अनोखी राजनीतिक और सामाजिक पहल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत में किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाया है।
अभिषेक बनर्जी ने बताया बांग्ला और देश का गौरव टीएमसी ने यह अभिनंदन समलैंगिंक शादी करने वाली रिया सरदार और राखी नस्कर नाम की दो महिलाओं का किया है। इस कार्यक्रम में टीएमसी के सीनियर नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें पता था कि यह रास्ता आसान नहीं होगा फिर भी वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने कहा कि मैं उन ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं जिनके खुले दिल के समर्थन ने इस पल को संभव बनाया। उन्होंने आगे कहा कि प्यार का मतलब मानवता है और मानवता ही समाज का सच्चा चेहरा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ दो लोगों की शादी नहीं, बल्कि बांग्ला और देश का गौरव है।
4 नवंबर को एक मंदिर में की थी शादी
रिया और राखी नाम की दो महिलाओं ने 4 नवंबर को एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस और पंचायत अधिकारियों ने इसमें उनकी मदद की थी। दोनों महिलाएं पेशेवर डांसर हैं और बिहार की एक मंडली के साथ काम करती हैं। देश में यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिंक विवाह का समर्थन किया है और सार्वजनिक जश्न मनाया है।
You may also like

दिल्ली बम धमाके से दहले साउथ सेलेब्स, बर्बर घटना से स्तब्ध हैं नागार्जुन, अल्लू अर्जुन ने कहा- बहुत दुखी हूं

India Skills Report 2026: नौकरी देने में सबसे आगे रहेंगे भारत के ये 3 राज्य, नई रिपोर्ट में बड़े-बड़े दावे

पहले टेस्ट के टॉस के लिए मंगाया जाएगा खास सिक्का, एक साइड गांधी तो दूसरी साइड होंगे मंडेला... गोल्ड का होगा कॉइन

वंदे मातरम का गान शैक्षणिक संस्थाओं में अनिवार्य रूप से कराने का निर्णय सराहनीय: मनीष दीक्षित

Babar Azam की बत्ती हुई गुल, Wanindu Hasaranga ने बवाल बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO




