भिंड: जिले में नेशनल हाईवे 719 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कंटेनर ने 2 बाइकों को जोरदार टक्कर मारी है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसा भिंड के फूप थाना क्षेत्र के टेडी पुलिया के पास हुआ। मृतकों में भिंड का मशहूर गोताखोर भोला खान भी शामिल था, जिसने अपने जीवन में कई लोगों को डूबने से बचाया है।
जानकारी के मुताबिक गोताखोर भोला खान किसी काम से इटावा (उत्तर प्रदेश) गया हुआ था। सुबह घर लौटते समय कंटेनर ने पहले भोला की बाइक को टक्कर मारी, फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। दूसरी बाइक पर भिंड जिले के सौरा गांव निवासी सुनील बघेल (35), पत्नी बबीता (32), बेटा छोटू (5) और एक बेटी अंशु (15) सवार थे। ये सभी अपने एक रिश्तेदार के घर से नवदुर्गा पूजन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में कंटेनर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही भोला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तभी रास्ते में ही दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
मौके से कंटेनर ड्राइवर फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया। आरोपी कंटेनर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोताखोर भोला खान किसी काम से इटावा (उत्तर प्रदेश) गया हुआ था। सुबह घर लौटते समय कंटेनर ने पहले भोला की बाइक को टक्कर मारी, फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। दूसरी बाइक पर भिंड जिले के सौरा गांव निवासी सुनील बघेल (35), पत्नी बबीता (32), बेटा छोटू (5) और एक बेटी अंशु (15) सवार थे। ये सभी अपने एक रिश्तेदार के घर से नवदुर्गा पूजन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में कंटेनर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही भोला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तभी रास्ते में ही दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
मौके से कंटेनर ड्राइवर फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया। आरोपी कंटेनर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
You may also like
आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का करेंगे शुभारंभ
नवरात्र में चल रहे भंडारे में घुसी बेलगाम बस, 15 घायल, घायलों का इलाज जारी
दशहरा से पहले बड़ा झटका, एलपीजी के दामों में 16 रुपए की बढ़ोतरी
पत्थर खदान मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार, गए जेल
NWR में 898 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की घोषणा