अगली ख़बर
Newszop

NIT Silchar: एनआईटी सिलचर के 3 स्टूडेंट दीमा हसाओ के झरने में गिरे, एक बिहार तो दो यूपी के रहने वाले, तलाशी अभियान जारी

Send Push
सिलचर: असम के दीमा हसाओ में शनिवार को असम के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर के तीन फर्स्ट ईयर के छात्र एक झरने में गिर गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम तक वे सभी लापता थे। ये तीनों छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के थे। इनमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। एक छात्रा बिहार की रहने वाली है, जबकि बाकी दो उत्तर प्रदेश से हैं। ये सभी छात्र अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर झरने को देखने गए थे। यह झरना दीमा हसाओ के हरांगजाओ में स्थित है। जो उनके कैंपस से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने क्या बताया?

दीमा हसाओ के एएसपी क्राइम फारूक अहमद ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 3 बजे छात्रों के झरने में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम भी वहां पहुंच गई है। फारूक अहमद ने शाम 6:30 बजे बताया कि घटनास्थल पर नेटवर्क की भारी समस्या है, इसलिए वे टीमों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

एनआईटी सिलचर ने क्या कहा?

उधर, एनआईटी सिलचर के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर एस एस धर ने बताया कि वे शिक्षकों के एक ग्रुप के साथ शाम को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने छात्रों के परिवारों को सूचित कर दिया है और दो परिवारों के रविवार तक पहुंचने की उम्मीद है।

बचाव में जुटी टीमें

यह घटना छात्रों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है। बचाव दल लापता छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं। दीमा हसाओ का यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन ऐसे हादसे भी होते रहते हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। नेटवर्क की समस्या के कारण बचाव कार्यों में थोड़ी बाधा आ रही है, लेकिन टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें