Next Story
Newszop

पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग में आए दिन एक से एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीजन के तीसरे मैच में नई दिल्ली टाइगर्स का मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में नई दिल्ली की टीम ने 40 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में आउटर दिल्ली के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी प्रियांश आर्य ने संभाली, लेकिन वे कुछ खास कर नहीं कर पाए। जिससे बाद आउटर दिल्ली की टीम को हार झेलनी पड़ी।



नहीं चला प्रियांश आर्य का बल्लाप्रियांश आर्य आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए इस मैच में ओपनिंग करने उतरे। हालांकि उनकी पारी 15 गेंद की ही रही और वो सिर्फ 26 रन बनाकर चलते बने। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। आउटर दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन सनत सांगवान ने बनाए जिनके बैट से 42 गेंदों पर 48 रन निकले। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।





वहीं श्रेष्ठ यादव ने 33 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। इस पारी में 2 छक्के और एक चौका शामिल था। वहीं आउटर दिल्ली की ओर से विकेटकीपर ध्रुव सिंह ने 16 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। ध्रुव ने अपनी पारी में 3 चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि इतनी तेज पारी खेलकर भी अपनी टीम को मैच में जीत नहीं दिला पाए।



नई दिल्ली टाइगर्स का पहाड़ जैसा स्कोरइससे पहले नई दिल्ली टाइगर्स की टीम ने बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 222 रन टांग दिए। नई दिल्ली की ओर से शिवम गुप्ता ने 89 रन की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान हिम्मत सिंह ने 39 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा केशव दलाल ने 9 गेंद पर 19 रन बनाए। इस पारी में भी एक चौका और 2 छक्के शामिल थे।

Loving Newspoint? Download the app now