Next Story
Newszop

अपनी 'सैयारा' गर्ल में पाकिस्तानियों को दिखाई दी अमीमा, जरा आप भी तो देखिए आखिर है कौन ये लड़की

Send Push
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, तो इससे डेब्यू करने वाले दोनों ही सितारों के लोग दीवाने हो गए हैं। हर कोई अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री का फैन बन गया, तो हसीना की खूबसूरती और मासूमियत ने सबको लट्टू बना दिया। वहीं, इस सबसे बीच 'सैयार' का क्रेज पाकिस्तान तक भी पहुंच गया है। और, पाकिस्तानियों ने हमारी सैयारा गर्ल में अपनी सैयारा को ढूंढ निकाला।

दरअसल, पाकिस्तान की एक्ट्रेस अमीमा सलीम खान में पाकिस्तान के लोगों को अनीत की झलक दिख रही है। तभी तो वे अमीमा को अपनी सैयारा गर्ल कह बैठे, क्योंकि उनका अंदाज अनीत से काफी हद तक मिलता है। ऐसे में अब वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, तो चलिए आप भी उनके कुछ ऐसी ही अंदाज पर नजर डाल लीजिए। जहां वह एकदम अनीत की हमशक्ल वाली वाइब्स दे गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aneetpadda_/ ameema_saleem)
ढीले- ढाले कुर्ते में दिखा स्टाइल image

जब से अमीमा और अनीत के लुक्स का कंपेरिजन किया जा रहा है, उनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। जहां उनका स्टाइल भी गजब का लगा। अब यहां ही देख लीजिए, हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहना वह खूबसूरत लगीं। जिस पर सफेद धागों से काम हुआ है, तो पॉकेट्स भी दी। वहीं, शॉर्ट लेंथ वाली पैंट्स का कॉम्बिनेशन इसके साथ जचा।



खूबसूरत है ये अंदाज image

यहां अमीमा पिस्ता रंग के खूबसूरत कुर्ता सेट में नजर आ रही हैं। जिसे वी नेकलाइन देकर लेस पैटर्न से सजाया, तो थ्रेड वाली फ्लोरल बूटिया भी इसकी सुंदरता को बढ़ा गईं। वहीं, कुर्ते पर बने रंग- बिरंगे फूल बने हैं, जिसके साथ में मैचिंग दुपट्टा कमाल का लगा। जिसके बॉर्डर को कटआउट फ्लोरल बेल से सजाया है। जहां उनका सूट में खूबसूरत लुक परफेक्ट लगा।


रेड सूट पहन दिखाया स्टाइल image

अमीमा ज्यादातर मौकों पर सूट पहने नजर आती हैं, इसलिए उनके कलर और पैटर्न के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। यहां उन्होंने लाल रंग का सूट पहना। जिसके साथ उनका जिगजैग लाइन वाला प्लाजो और सफेद थ्रेड से बनी फ्लोरल बेल से सजा दुपट्टा पेयर किया। जहां दुपट्टे पर लगी लाल लेस इसमें और निखार ला रही है, तो कुर्ते पर हुआ फ्लोरल पैटर्न भी सुंदर है।



ये अंदाज भी है बढ़िया image

यहां अमीमा के दो अलग- अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ उन्होंने सफेद कुर्ता और सलवार पहनी है। जिसके साथ सफेद स्वेटर पहन उनका अंदाज बढ़िया लगा। वहीं, ब्लू कलर के शीयर फैब्रिक वाले कुर्ते में भी उनका शानदार अंदाज दिखा। जहां कुर्ते पर अलग-अलग रंग के धागों से पेड़- पौधे बने हैं, तो साथ में उन्होंने मैचिंग इनर वियर किया। जहां भी वह अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं।


जब ड्रेस पहन दिखाया स्टाइलिश रूप image

हालांकि, ऐसा नहीं है कि अमीमा बस सूट में ही नजर आती हैं, वह वेस्टर्न कपड़ों को भी शानदार तरीके से स्टाइल करती हैं। यहां उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी। जिसकी हाइ नेकलाइन है, तो स्लीव्स को फुल रखा। वहीं, ब्लैक ब्लॉक हील्स पहनी अमीमा का बॉडी हगिंग ड्रेस में स्टाइलिश रूप दिखा।


दिखती है अनीत जैसी झलक image

अमीमा के ऐसे कई लुक्स हैं जिन्हें एक नजर में देखते ही अनीत की झलक दिखती है। जैसे कि यहां एक ओर वह ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ उन्होंने वाइट ड्रेस पहनी। जिस पर भी कलरफुल प्रिंटेड डिजाइन बना है। वहीं, कर्ली बालों को पिनअप किए। जहां उन्हें साइड से देखकर लगा कि अनीत का खूबसूरत लुक देखने को मिल गया हो।


यहां भी लगीं सुंदर image

आखिर में अमीमा के इस मजेंटा पिंक ड्रेस लुक की बात करते हैं, जिसे वी नेकलाइन दी है, तो स्लीव्स को रफल टच दिया। जिससे ड्रेस में क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड हुआ, तो इस पर हुआ ब्लैक फ्लोरल प्रिंट भी कमाल का लगा। जिसके साथ अपने बालों को कर्ल करके गुलाबी होंठ के साथ हसीना का अंदाज कमाल का लगा।

Loving Newspoint? Download the app now