Next Story
Newszop

दिल्ली में रामलीलाओं की सिर्फ भव्यता ही नहीं, सादगी पर भी रहेगी नजर

Send Push
नई दिल्लीः सोमवार से नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो जाएगा। इसके साथ NBT दशहरा दर्पण-2025 का भी आगाज हो जाएगा। इस साल हमारे जजों के पैनल में शामिल अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट रामलीलाओं को विभिन्न कसौटियों पर परखेंगे।



महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म किए जा चुके जारीरामलीलाओं के इस महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म जारी किए जा चुके हैं। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्द से जल्द भरकर हमें भेजें। इस बार यह मुकाबल बहुत खास होगा और इसमें काफी कुछ नया और अलग होगा। दिल्ली की रामलीलाएं केवल अपनी भव्यता और चकाचौंध के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सादगी और लोगों के भावनात्मक जुड़ाव के लिए भी जानी जाती है। कई इलाके ऐसे है, जहां सादगीपूर्ण तरीके से पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ रामलीलाओं का मंचन होता है। उनमें अलग तरह की कलात्मकता देखने को मिलती है।



दिल्ली में कोने-कोने की रामलीला परखेंगेहमारे जज एक स्पेशल कैटिगरी में होने वाली रामलीलाओं का भी मूल्यांकन करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से यह देखा जाएगा कि इन लीलाओं की क्या खासियत है। स्थानीय लोगो का इन लीलाओं से किस तरह का जुड़ाव है, कलाकार किस तरह से परफॉर्म करते है और किस तरह रामलीला के मूल भाव को इन लीलाओं में मंच पर प्रस्तुत किया जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now