अगली ख़बर
Newszop

Dharmendra Family: धर्मेंद्र की 2 शादी, 6 बच्चे और 13 नाती-पोते, कोई दादा की तरह एक्टर, किसी का नहीं दिखा चेहरा

Send Push
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के फैंस अब राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि खबर आई है कि वो वेंटिलेटर पर नहीं हैं। उनकी टीम ने बताया कि वो अब ठीक हैं, चिंता की बात नहीं है। मालूम हो कि ये दूसरी बार है, जब तबीयत बिगड़ने पर धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कथित तौर पर उनकी अमेरिका में रह रहीं बेटियों को भी बुला लिया गया है। इस बीच एक्टर के परिवार को लेकर चर्चा हो रही है। वेटरन एक्टर ने दो शादियां की थीं। एक प्रकाश कौर और दूसरी हेमा मालिनी से। उनके कुल 6 बच्चे हैं और 13 नाती-पोते हैं। आइये आपको सभी से मिलवाते हैं।

धर्मेंद्र जब 19 साल के थे, तब उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी। उस वक्त वो एक्टर नहीं बने थे और ना ही फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हुए- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल।

image
धर्मेंद्र की दूसरी शादी, हेमा मालिनी के लिए बदला धर्म!


इसके बाद धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में आए तो सेट पर हेमा मालिनी से टकराए। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 1970 के दशक में 'शोले' जैसी हिट फिल्मों में काम भी किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन उस वक्त काफी बवाल हुआ था, क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे। कहा गया कि प्रकाश ने तलाक देने से मना कर दिया था, और धर्मेंद्र हेमा से हर हाल में शादी करना चाहते थे, इसलिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाया, अपना नाम बदला और शादी कर ली। पर साल 2004 में धर्मेंद्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।

लोनावाल के फार्महाउस में रहते थे धर्मेंद्र
बात करें धर्मेंद्र की फैमिली की तो उनकी पहली बीवी अलग घर में रहती हैं और हेमा अलग। जबकि धर्मेंद्र ज्यादातर वक्त अपने लोनावाला वाले फार्महाउस में बिताते थे। धर्मेंद्र और हेमा के दो बच्चे हुए, ईशा और अहाना। दोनों की शादी हुई, उनके भी बच्चे हुए। पर ईशा अपने पति से तलाक ले चुकी हैं।

image

सनी देओल- दो बेटे
बॉबी देओल- दो बेटे
विजेता देओल- दो बच्चे - एक बेटा और एक बेटी
अजीता देओल- दो बेटियां
ईशा देओल- दो बेटियां
अहाना देओल- तीन बच्चे- एक बेटा और दो जुड़वां बेटियां

सनी देओल की बीवी और बच्चे


धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की शादी Lynda Deol उर्फ पूजा देओल से हुई थी। वो एंगलो-इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। सनी देओल की शादी लिंडा देओल (उर्फ पूजा देओल) से हुई है, जो एक एंग्लो-इंडियन परिवार से हैं। उनके पिता कृष्ण देव महल भारतीय हैं, जबकि उनकी मां जून सारा महल ब्रिटिश हैं। सनी और पूजा के दो बेटे हैं, करण और राजवीर।

सनी देओल की बहू से मिलिए


करण देओल ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड Drisha Acharya से 18 जून 2023 को शादी की। अभी इनके घर बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है।



राजवीर भी हैं एक्टर
राजवीर देओल की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने Dono फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

बॉबी देओल की बीवी हैं बिजनेसवुमन


बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या अहूजा देओल से शादी की थी। तान्या बिजनेसवुमन और डिजाइनर हैं। बॉबी और तान्या के भी दो बेटे हैं- आर्यमन और धरम। दोनों अभी फिल्मों से दूर हैं।

धर्मेंद्र की एक बेटी हैं स्कूल में टीचर
अजीता देओल ने अलग राह चुनी। उन्होंने पढ़ाई और चिकित्सा के क्षेत्र में काम किया। फिलहाल वो पति और बच्चों के साथ कैलिफोर्निया, अमेरिका में रहती हैं। वो वहां पर एक स्कूल में टीचर हैं। अजीता के पति का नाम किरण चौधरी बताया जाता है, वो डेंटिस्ट हैं। उनकी दो बेटियां हैं- निकिता और प्रियंका चौधरी।



विजेता देओल के पति और बच्चे
विजेता देओल का निकनेम लिली बताया जाता है। उन्होंने विवेक गिल से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। बेटा साहिल और बेटी प्रेरणा। विजेता अपने पति की कंपनी में डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो दिल्ली में रहती हैं।



ईशा और अहाना के पति और बच्चे
ईशा देओल ने भरत तख्तानी से शादी की थी। इनकी दो बेटियां हैं। पर ईशा और भरत के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया है। पर वे मिलकर बच्चों की परवरिश करने के लिए तैयार हैं। ईशा ने अभी तक अपनी दोनों बेटियों का चेहरा दुनियावालों को नहीं दिखाया है। अहाना देओल के पति का नाम वैभव वोहरा है। इनके तीन बच्चे हैं, दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा। अहाना ने भी फिल्म में काम किया, पर अब वो अपनी फैमिली संग लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें