अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: ना 1 रन कम और ना ज्यादा, ये रिकॉर्ड देखकर आप भी विराट कोहली को कह उठेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

Send Push
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज सिडनी में आखिरी मुकाबले का रिजल्ट आते ही खत्म हो गई है। सिडनी में टीम इंडिया ने 69 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से जहां भारत ने सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया है, वहीं रोहित शर्मा ने बेहतरीन नॉटआउट सेंचुरी और विराट कोहली ने जबरदस्त नॉटआउट फिफ्टी से अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब दे दिया है। विराट कोहली ने अपनी पारी में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी नाम कर लिए हैं। एकतरफ वे दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, वहीं उन्होंने एक जबरदस्त रिकॉर्ड में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन हम उनके जिस रिकॉर्ड की चर्चा करने जा रहे हैं, वो भी बेहद अनूठा और खास है। साथ ही ये रिकॉर्ड विराट कोहली के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' होने का भी पक्का सबूत माना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन का औसतदरअसल विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी में 74 रन बनाए हैं। ये उतने ही रन हैं, जिनसे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका एवरेज 'परफेक्ट' हो गया है। विराट कोहली ने सिडनी मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 वनडे मैच में 53 का ही परफेक्ट औसत हासिल कर लिया है। उनका औसत 53.72 का है। इतना ही नहीं इन 53 मैच में विराट ने 2525 रन का परफेक्ट आंकड़ा हासिल किया है। इतना ही नहीं विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पूरे 50 का औसत हासिल किया है यानी ना 1 पॉइंट कम और ना ही 1 पॉइंट ज्यादा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 32 मैच में 1401 रन बनाए हैं, जिससे उनका औसत 50.03 का हो गया है। यदि विराट अपनी पारी में 74 रन से 1 रन ज्यादा या 1 रन कम बनाते तो उनका यह औसत इतना परफेक्ट नहीं रह जाता।

सचिन से भी आगे निकले इस रिकॉर्ड में विराटविराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ऐसा आंकड़ा हासिल कर लिया है, जो सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। विराट कोहली अब व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट) में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से 'परफेक्ट' 1 रन आगे हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में 18436 इंटरनेशनल रन दर्ज थे, जबकि विराट के नाम पर अब 18437 रन हो गए हैं। इन दोनों दिग्गजों के बाद कुमार संगकारा (15,616 रन), रोहित शर्मा (15,589 रन) और माहेला जयवर्धने (14,143 रन) का नाम दर्ज है।


वनडे क्रिकेट में दुनिया में दूसरे नंबर पर आए विराटविराट कोहली अपनी 126वीं ऑल इंटरनेशनल और 75वीं वनडे फिफ्टी के साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली के नाम पर महज 293 पारी में 14,255 रन दर्ज हैं, जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 452 पारी में 18,426 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 380 वनडे पारी में 14,234 रन बनाए थे।


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें