साउथ अफ्रीकी पॉप स्टार टायला का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग चिंतित हो गए हैं। एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, जिसमें दिखाया जा रहा है कि कोई गार्ड उन्हें गोद में उठाकर दोड़ते हुए कार तक ले जा रहा है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि ये घटना 20 अगस्त की सुबह ब्राज़ील के साओ पाउलो में हुई एक पार्टी के दौरान की है। यहां सिंगर परफॉर्म कर रही थीं। ट्विटर पर कुछ क्लिप्स वायरल हैं जिनमें सिंगर हरे रंग के लिबास में हैं और सिक्यॉरिटी उन्हें कंधे पर उठाकर भाग रहे हैं।
सिंगर अपने होश में नहीं दिख रही हैंइसके बाद इस वीडियो में कार में बैठा कोई शख्स उन्हें अपनी गोद में बिठा लेता और सिंगर अपने होश में नहीं दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में टायला का चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है और न ये कन्फर्म हो पाया है कि ये वही हैं या फिर कोई और।
उन्हें एक अन्य महिला के साथ बातचीत करते दिखाया गयाहालांकि, पार्टी के एक अन्य वीडियो में उन्हें एक अन्य महिला के साथ बातचीत करते और साथ मिलकर एक वीडियो रील बनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो महिला टायला ही थीं। क्लिप में वह पार्टी में जोश से नाचती हुईं और काफी खुश दिखाई दे रही थीं। अब हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर पार्टी में वो बेहोश क्यों हो गईं।
क्या ग्रैमी विनर सिंगर को कोई हेल्थ इश्यू हुई थी?ग्रैमी विनर सिंगर के फैन्स एक तरफ जहां उनके इस हालात को देखकर परेशान हैं वहीं वीडियो में जिस तरह कोई पुरुष उन्हें संभाल रहा है इसे लेकर भी नाराज हैं। कुछ ने सवाल उठाया कि क्या ग्रैमी विनर सिंगर को कोई हेल्थ इश्यू हुई थी? वहीं कुछ को लग रहा है कि उन्होंने शायद ज्यादा मेहनत की होगी।
रैपर को संदिग्ध ओवरडोज़ के लिए अस्पताल ले जाया गयाबताया जा रहा है कि ये क्लिप उसी दौरान ऑनलाइन आया जब सिंगर लिल नैस एक्स का लॉस एंजिल्स की सड़कों पर घूमते हुए एक और वीडियो वायरल हुआ। रैपर को संदिग्ध ओवरडोज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में उन पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
केवल अंडरवियर और बूट पहने हुए चलते हुए दिखाया गयाअरेस्ट होने के कुछ घंटे बाद, TMZ ने तस्वीरे शेयर कीं, जिनमें सिंगर को सुबह लगभग 4 बजे वेंचुरा बुलेवार्ड के 1100 ब्लॉक में केवल अंडरवियर और बूट पहने हुए चलते हुए दिखाया गया था।
हालांकि, बताया जा रहा है कि ये घटना 20 अगस्त की सुबह ब्राज़ील के साओ पाउलो में हुई एक पार्टी के दौरान की है। यहां सिंगर परफॉर्म कर रही थीं। ट्विटर पर कुछ क्लिप्स वायरल हैं जिनमें सिंगर हरे रंग के लिबास में हैं और सिक्यॉरिटी उन्हें कंधे पर उठाकर भाग रहे हैं।
Tyla passed out and had to be carried to her car…?!?!!!? WTF IS GOING ON pic.twitter.com/OwVGOsAs2m
— welp. (@YSLONIKA) August 21, 2025
सिंगर अपने होश में नहीं दिख रही हैंइसके बाद इस वीडियो में कार में बैठा कोई शख्स उन्हें अपनी गोद में बिठा लेता और सिंगर अपने होश में नहीं दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में टायला का चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है और न ये कन्फर्म हो पाया है कि ये वही हैं या फिर कोई और।
— Tyla (@Tyllaaaaaaa) August 21, 2025
उन्हें एक अन्य महिला के साथ बातचीत करते दिखाया गयाहालांकि, पार्टी के एक अन्य वीडियो में उन्हें एक अन्य महिला के साथ बातचीत करते और साथ मिलकर एक वीडियो रील बनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो महिला टायला ही थीं। क्लिप में वह पार्टी में जोश से नाचती हुईं और काफी खुश दिखाई दे रही थीं। अब हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर पार्टी में वो बेहोश क्यों हो गईं।
😭😭😭😭🤍🤍 pic.twitter.com/K7MnJ3z1zH
— Info Tyla Brasil 🪩⭐️ (@InfoTylabrasil) August 22, 2025
क्या ग्रैमी विनर सिंगर को कोई हेल्थ इश्यू हुई थी?ग्रैमी विनर सिंगर के फैन्स एक तरफ जहां उनके इस हालात को देखकर परेशान हैं वहीं वीडियो में जिस तरह कोई पुरुष उन्हें संभाल रहा है इसे लेकर भी नाराज हैं। कुछ ने सवाल उठाया कि क्या ग्रैमी विनर सिंगर को कोई हेल्थ इश्यू हुई थी? वहीं कुछ को लग रहा है कि उन्होंने शायद ज्यादा मेहनत की होगी।
रैपर को संदिग्ध ओवरडोज़ के लिए अस्पताल ले जाया गयाबताया जा रहा है कि ये क्लिप उसी दौरान ऑनलाइन आया जब सिंगर लिल नैस एक्स का लॉस एंजिल्स की सड़कों पर घूमते हुए एक और वीडियो वायरल हुआ। रैपर को संदिग्ध ओवरडोज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में उन पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
केवल अंडरवियर और बूट पहने हुए चलते हुए दिखाया गयाअरेस्ट होने के कुछ घंटे बाद, TMZ ने तस्वीरे शेयर कीं, जिनमें सिंगर को सुबह लगभग 4 बजे वेंचुरा बुलेवार्ड के 1100 ब्लॉक में केवल अंडरवियर और बूट पहने हुए चलते हुए दिखाया गया था।
You may also like
सिर्फ 3 फीचर्स बना रहे हैं Vivo V60 5G को बाकी फोन्स से सबसे अलग
तमिलनाडु: 1 सितंबर से 10 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा पर निकलेंगे पलानीस्वामी, दावा -जुड़ेंगे लाखों लोग
Petrol Price Today : आज पेट्रोल के दाम में उछाल! 23 अगस्त 2025 को जानें अपने शहर की कीमतें
Jokes: संता परिवार के साथ कार में जा रहा था, ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो, पढ़ें आगे..
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, महाराष्ट्र और यूपी में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में FIR दर्ज