Next Story
Newszop

आज का मौसम 25 अगस्त 2025: बारिश से 'कूल-कूल' होगा दिल्ली-NCR का मौसम! यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट

Send Push
आज का मौसम 25 अगस्त 2025, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से केरल और उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक मॉनसून की बारिश का क्रम जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। राजस्थान में भीषण बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। ऐहतियात बरतते हुए सरकार ने 13 जिलों में स्कूल आज बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी खराब मौसम के कारण आज स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तो भारी बारिश के अलर्ट के चलते अवकाश का ही ऐलान कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के तक भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है।



दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही कई इलाकों बारिश हो रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। जबकि आज तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम रह सकता है।



उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?उत्तर प्रदेश में दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि इसके बाद कुछ दिनों तक बारिश का क्रम रुक सकता है। यूपी के लोगों को आने वाले दिनों में एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 29 अगस्त के आसपास मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।



जानें, आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?बिहार में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज राज्य के करीब 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पूरे बिहार में ही आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, इसके बाद मॉनसून कुछ हद तक कमजोर पड़ सकता है। प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में एक दिन पहले ही बारिश दर्ज की गई थी। पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया समेत करीब 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



उत्तराखंड में कैसा होगा मौसम का हालपहाड़ी राज्यों और खासतौर पर उत्तराखंड में बारिश ने इस बार जमकर तबाही मचाई। भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने से कई बार सड़कों से यातायात बाधित हुआ, जिसे प्रशासन की मदद से खोला गया। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन की आशंका है।

Loving Newspoint? Download the app now