मुंबई : 125 साल पुराने एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह डबल डेकर ब्रिज तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। ब्रिज की दोनों तरफ अप्रोच रोड तैयार करने का काम 60% तक पूरा हो गया है। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने सितंबर 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ब्रिज का निर्माण शुरू होने से शिवडी वर्ली कनेक्टर के मार्ग का सबसे बड़ा रोड़ा हट गया प्रॉजेक्ट के पूरा होने से अटल सेतु को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कनेक्ट करने का सरकार का भी प्लान पूरा हो जाएगा।
एल्फिंस्टन रेलवे ब्रिज पर 500 मीटर लंबा ब्रिज तैयार हो रहा है। इसमें 132.2 मीटर लंबा रेलवे ब्रिज होगा। ब्रिज की चौड़ाई 12.1 मीटर होगी। एमएमआरडीए कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी शुक्रवार को जारी निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।
क्यों है अहम ब्रिज?4.5 किमी लंबा शिवडी वर्ली कनेक्टर 65% से अधिक तक बन कर तैयार हो चुका है। लेकिन कनेक्टर के मार्ग में आ रहे इस ब्रिज का काम पूरा नहीं होने की वजह से शिवडी वर्ली कनेक्टर प्रॉजेक्ट भी अधर में अटक गया था। वहीं अब एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह नए ब्रिज का निर्माण कार्य के शुरू होने से 2026 तक कनेक्ट के यात्रियों के लिए खोलने की राह आसान हो गई है।
उपनगर की राह होगी आसानअटल सेतु से आ रही गाड़ियों को तेजी से वर्ली तक पहुंचाने के लिए शिवडी- वर्ली कनेक्टर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्रॉजेक्ट के माध्यम से प्रशासन ने अटल सेतु, वर्ली-बांद्रा सी लिंक और कोस्टल रोड को एक दूसरे से कनेक्ट करने का प्लान तैयार किया है। कनेक्टर से अटल सेतु का 15% ट्रैफिक गुजरने की उम्मीद है। इसके जरिए गाड़ियां बगैर ट्रैफिक में फंसे नवी मुंबई से उपनगर तक पहुंच सकेंगी।
एल्फिंस्टन रेलवे ब्रिज पर 500 मीटर लंबा ब्रिज तैयार हो रहा है। इसमें 132.2 मीटर लंबा रेलवे ब्रिज होगा। ब्रिज की चौड़ाई 12.1 मीटर होगी। एमएमआरडीए कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी शुक्रवार को जारी निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।
क्यों है अहम ब्रिज?4.5 किमी लंबा शिवडी वर्ली कनेक्टर 65% से अधिक तक बन कर तैयार हो चुका है। लेकिन कनेक्टर के मार्ग में आ रहे इस ब्रिज का काम पूरा नहीं होने की वजह से शिवडी वर्ली कनेक्टर प्रॉजेक्ट भी अधर में अटक गया था। वहीं अब एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह नए ब्रिज का निर्माण कार्य के शुरू होने से 2026 तक कनेक्ट के यात्रियों के लिए खोलने की राह आसान हो गई है।
उपनगर की राह होगी आसानअटल सेतु से आ रही गाड़ियों को तेजी से वर्ली तक पहुंचाने के लिए शिवडी- वर्ली कनेक्टर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्रॉजेक्ट के माध्यम से प्रशासन ने अटल सेतु, वर्ली-बांद्रा सी लिंक और कोस्टल रोड को एक दूसरे से कनेक्ट करने का प्लान तैयार किया है। कनेक्टर से अटल सेतु का 15% ट्रैफिक गुजरने की उम्मीद है। इसके जरिए गाड़ियां बगैर ट्रैफिक में फंसे नवी मुंबई से उपनगर तक पहुंच सकेंगी।
You may also like

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड

भारत के 'चिकन नेक' तक जाएंगे पाकिस्तानी सेना के दूसरे सबसे बड़े जनरल, बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे, युनूस की चाल से बड़ा खतरा

सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें` और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म




