भोपाल: मध्यप्रदेश में बादलों के छटते ही कड़ाके की गर्मी पड़ने लगी है। रविवार को प्रदेश सबसे गर्म रहा। यहां इस सीजन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया। रतलाम में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।पूरे मध्य प्रदेश का मौसम देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है। इसके अलावा से अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। इसके साथ ही गर्मी की तीव्रता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई जिलों में लू का प्रकोप देखा गया। सीधी और शिवपुरी जिले में लू चली है। प्रमुख जिलों में गर्मी के हालरविवार को प्रदेश के प्रमुख जिलों के तापमान को देखें तो भोपाल में 40.6, ग्वालियर में 41.2, इंदौर में 39.4, रतलाम में 40.02, शिवपुरी में 43, उज्जैन में 39, जबलपुर में 40.4, खजुराहो में 43.02, नौगांव में 42.5, सीधी में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान देखें तो भोपाल में 24.02, ग्वालियर में 24.5, इंदौर में 23.6, उज्जैन में 22.7, दमोह में 25.2, जबलपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।मौसम विभाग के दृष्टिकोण के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। हालांकि प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। कहीं भी बारिश को का कोई प्रभाव नहीं दिखेगा। इसके साथ ही लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। रतलाम, गुना, सागर, दमोह, सीधी और शिवपुरी में लू का असर रहेगा।
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने से परेशान लोगो के लिए है ये खास उपाय ∘∘
इस सामान को कभी भी जमीन पर न रखें, नहीं तो पूरा परिवार हमेशा कंगाल रहेगा…
PAN 2.0 Update: How to Get the New QR Code-Based e-PAN Card — Complete Step-by-Step Guide
आखिर कैसे एक मरी हुई मकड़ी और उसके जाले ने खोल दी मर्डर Mystery, जानें पूरा मामला
मुर्शिदाबाद पर चुप्पी ने विपक्ष को बेनकाब कर दिया