रात 1.44 बजे- भारत का ऐलान- ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च रात 1.51 बजे- इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया में लिखा- जस्टिस इज सर्व्ड, जय हिंदरात 2.46 बजे रक्षा मंत्री ने लिखा- भारत माता की जयइंडियन एयरफोर्स के पास अलग अलग तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इसमें स्वदेशी तेजस से लेकर फ्रांस से लिए रफाल तक शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और रफाल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया। सुखोई फाइटर जेट सुखोई-30 भी एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। ये भी ट्विन इंजन फाइटर जेट है। इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है। सुखोई -30 फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 12 हार्ड पॉइंट हैं यानी 12 वेपन कैरी कर सकता है। ये हवा से हवा में मार करने वाले और हवा से जमीन पर मार करने वाले वेपन एक साथ कैरी कर सकता है और एक साथ दाग सकता है। रफाल फाइटर जेट ये फ्रांस की दसो कंपनी ने बनाया है। ये 4.5 जनरेशन का एयरक्राफ्ट है। ट्विन इंजन वाला रफाल मल्टीरोल फाइटर है। ये लेह जैसे हाईएल्टीट्यूट इलाके से भी अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है। इससे हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला किया जा सकता है। रफाल में मेटयॉर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल है।
You may also like
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा भारत, बर्बादी की कगार पर पाकिस्तान
'जो कहा था, वो करके दिखाया': सचिन, धवन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सराहा
कुंए में गिरे भाई काे बचाने के लिए बहनाें ने लगाई छलांग, दाे की माैत
क्या हो अगर एक दिन के लिए सभी महिलाएं छुट्टी पर चली जाएं? जानिए ˠ
युद्ध हो या आपदा, फोन का यह फीचर बचाएगा आपकी जान, इस तरह करें चेक