नई दिल्ली: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या का एलेक्स मटाटा विजेता रहे। वह यहां पिछले साल दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 59.50 सेकंड में रेस पूरी की। मटाटा के बाद इथियोपिया के बोयेलिग्ने तेशेगर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे और 22 सेकंड में रेस पूरी की। एक घंटे और 25 सेकंड का समय लेकर जेम्स किपकोगेई ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
You may also like
बिहार चुनाव: एनडीए की सीटों का हुआ बंटवारा, बीजेपी और जेडीयू इतनी सीटों पर उतारेंगी उम्मीदवार
शतकीय साझेदारी कर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों` ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा
बातचीत बंद, दूतावास पर ताला: पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में अब होगी आर-पार की लड़ाई?
पाकिस्तान-अफगानिस्तान हिंसक झड़प पर विदेश मंत्री मुत्ताकी बोले, वार्ता के जरिए मुद्दों को सुलझाने का समय