बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। टीम की मूल कंपनी, यूके की डियाजियो पीएलसी, ने RCB को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी घोषणा 5 नवंबर, 2025 को की गई। यह सौदा मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और टीम का मूल्यांकन करीब 2 अरब डॉलर बताया जा रहा है। इस ऐतिहासिक बिक्री में अडानी ग्रुप, JSW ग्रुप और अदार पूनावाला जैसे बड़े भारतीय व्यावसायिक समूह दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कोहली के भविष्य पर सभी की निगाहें
यह मालिकाना हक में बदलाव विराट कोहली के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि, मौजूदा मैनेजमेंट और डियाजियो से उम्मीद है कि वे कोहली को रिटेन करेंगे, खासकर 2025 में टीम की हालिया आईपीएल चैंपियनशिप जीत के बाद। लेकिन अगर नए मालिक बड़े बदलाव करते हैं या मिनी ऑक्शन से पहले कोई खरीदार आ जाता है, तो 17 साल से RCB का चेहरा रहे विराट कोहली को भी रिलीज किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में विराट कोहली के लिए बोली लगने की होड़ मच जाएगी। वे कौन सी 5 टीमें हो सकती हैं जो किंग कोहली का नया घर बन सकती हैं?
इन 5 में से कोई एक हो सकती है कोहली की नई टीम
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): कोहली दिल्ली से हैं और उनकी घरेलू टीम हमेशा से एक भावनात्मक वापसी का विकल्प रही है। दिल्ली को एक अनुभवी कप्तान और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की जरूरत है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेते हैं, तो CSK को एक बड़े भारतीय नाम और नेतृत्व की जरूरत होगी। कोहली और CSK की ब्रांड वैल्यू का मेल जबरदस्त होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी एक बार फिर भारत की सबसे सफल टीम को अभेद्य बना सकती है। MI हमेशा बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाती है। ऐसे में विराट कोहली के लिए वह आगे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): KKR को भी एक मजबूत भारतीय बल्लेबाजी स्तंभ और कप्तान की तलाश रहती है। कोहली को ईडन गार्डन्स में खेलते देखना फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा। केकेआर की टीम की ब्रॉड वैल्यू विराट कोहली के आते ही काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans): नई टीम होने के बावजूद, GT ने हमेशा समझदारी से निवेश किया है। वे एक बड़े नाम को जोड़कर अपनी फैन फॉलोइंग को आसमान पर पहुंचा सकते हैं, साथ ही टीम को एक मजबूत नेतृत्व भी मिलेगा।
भले ही RCB ने उम्मीद जताई है कि वे अपने अधिकांश मौजूदा खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगे, लेकिन यह बदलाव कोहली को पहली बार किसी और जर्सी में देखने का मौका दे सकता है। 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद विराट कोहली की नई टीम का भविष्य साफ हो पाएगा। अगर ऐसा होता है तो 17 सालों के बाद विराट कोहली किसी अन्य टीम के लिए आईपीएल में खेलेंगे।
कोहली के भविष्य पर सभी की निगाहें
यह मालिकाना हक में बदलाव विराट कोहली के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि, मौजूदा मैनेजमेंट और डियाजियो से उम्मीद है कि वे कोहली को रिटेन करेंगे, खासकर 2025 में टीम की हालिया आईपीएल चैंपियनशिप जीत के बाद। लेकिन अगर नए मालिक बड़े बदलाव करते हैं या मिनी ऑक्शन से पहले कोई खरीदार आ जाता है, तो 17 साल से RCB का चेहरा रहे विराट कोहली को भी रिलीज किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में विराट कोहली के लिए बोली लगने की होड़ मच जाएगी। वे कौन सी 5 टीमें हो सकती हैं जो किंग कोहली का नया घर बन सकती हैं?
इन 5 में से कोई एक हो सकती है कोहली की नई टीम
भले ही RCB ने उम्मीद जताई है कि वे अपने अधिकांश मौजूदा खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगे, लेकिन यह बदलाव कोहली को पहली बार किसी और जर्सी में देखने का मौका दे सकता है। 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद विराट कोहली की नई टीम का भविष्य साफ हो पाएगा। अगर ऐसा होता है तो 17 सालों के बाद विराट कोहली किसी अन्य टीम के लिए आईपीएल में खेलेंगे।
You may also like

मोहसिन नकवी को चारों तरफ घेरने का प्लान बना रही BCCI, तैयार है आरोपों की एक बड़ी लिस्ट

ED Summon: अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने तलब किया, 14 नवंबर है तारीख

ऑपरेशन नयन का असर, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप, इंटरनेट पर बच्चों के वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ 20 FIR दर्ज

उत्तराखंड में गुप्त रूप से क्यों विराजमान हैं भोलेनाथ? जानिए पौराणिक कथा

चूना : बीमारियों का रामबाण इलाज, बिना ये जानें ना करें इस्तेमाल




