Next Story
Newszop

इधर से जाएं! बारावफात पर लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लीजिए पूरा अपडेट

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 सितंबर को 12वीं रवी-उल-अव्वल (बारावफात) का त्योहार मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर ईदगाह लखनऊ के इमाम मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने रबी-उल-अव्वल की एडवाइजरी जारी कर दी है। मौलाना ने कहा कि नबी करीम सल्ल की पैदाइश के 1500 साल पूरे होने पर हम तमाम अहले ईमान को दावत देते हैं कि वे रबी उल अव्वल के मुकद्दस दिनों में होने वाले बामक़सद और पुर-अमन प्रोग्राम, जलसे और जुलूस में भरपूर शिरकत करें। उन्होंने कहा कि 12 रबी उल अव्वल 05 सितम्बर 2025 को होगी। वहीं लखनऊ पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है।



लखनऊ पुलिस की ओर से बताया गया कि इस मौके पर मदह-सहाबा का जुलूस सुबह 10 बजे से झण्डे वाले पार्क अमीनाबाद से शुरू होगा। ये जुलूस मौलवीगंज, गंगा प्रसार रोड, रकाबगंज चौराहा, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा चौराहा, बाजारखाला चौराहा और हैदरगंज चौराहा होते हुए ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के दौरान 5 सितंबर को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।



1- कमला नेहरू क्रासिंग (चरक चौराहा) से आने वाला ट्रैफिक मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये ट्रैफिक चौक, मेडिकल कालेज होकर आगे जा सकेगा।

2- नक्खास तिराहा से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नादान महल रोड, टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये गाड़ियां अकबरी गेट, चरक चौराहा (कमला नेहरू) होकर आगे जा सकेंगी।

3- टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी। ये ट्रैफिक गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4- इसी तरह टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी। बल्कि वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर आगे जा सकेंगे।

5- हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से नक्खास तिराहा ऐशबाग ईदगाह की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी। ये ट्रैफिक बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर आगे जा सकेंगे।

6- वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

7- मेडिकल कालेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये ट्रैफिक सिटी स्टेशन तिराहा, शाहमीना होकर आगे जा सकेगा।

8- पोस्ट ऑफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद, नजीराबाद होकर आगे जा सकेंगे।

9- रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। बल्कि ये ट्रैफिक नाका, मेडिकल कालेज होकर आगे जा सकेंगे।

10- कैसरबाग बस स्टैण्ड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा व अमीनाबाद चौराहा से कोई भी यातायात झण्डे वाले पार्क की तरफ नहीं आ-जा सकेगा। ये गाड़ियां कैसरबाग, अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

11- ऐशबाग पुल की तरफ से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामण्डी, राजेन्द्र नगर होकर आगे जा सकेंगे।

12- बुलाकी अड्डा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। बल्कि ये गाड़ियां बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब, मिल एरिया, एवररेडी की ओर से आगे जा सकेंगे।

13- मिल एरिया तिराहा से हैदरगंज जाने वाला ट्रैफिक हैदरगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि मिल एरिया, मीना बेकरी और राजाजीपुरम होते हुए आगे जा सकेगा।

14- राजेन्द्र नगर चौराहा से कोई भी ट्रैफिक ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये ट्रैफिक मोतीनगर राजेन्द्र नगर होकर आगे जा सकेंगे।

15- नाका चौराहा से राजेन्द्र नगर होते हुये ऐशबाग पुल, ईदगाह की तरफ कोई भी वाहन नहीं आ जा सकेगा। बल्कि यह यातायात नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

16- नाका चौराहा से कोई भी वाहन पाण्डेयगंज चौकी होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि ये ट्रैफिक बांसमण्डी चौराहा राजेन्द्र नगर होकर आगे जा सकेंगे।

17- फूल मंडी से हैदरगंज फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। इस रूट डायवर्जन के दौरान इन रास्तों पर इमरजेंसी सेवाएं चलेगी।



ईदगाह की ओर से रबी-उल-अब्बल की एडवाइजरी जारी

1- 12 रबी उल अव्वल 5 सितम्बर 2025 को निकलने वाले जुलूसों में अधिक से अधिक लोग उपस्थित हों और पूरे देश के जलसे और जुलूसों में पैगम्बर-ए-इस्लाम के व्यवहारों पर अमल करें।

2- सिर्फ प्रशासन की तरफ से निर्धारित किए गए रास्ते पर ही जुलूस निकाला जाए।

3- बैनर और झंडे लपेटकर लाएं और जुलूस में शामिल होते ही खोलें।

4- ऐसे नारों से परहेज़ करें जो किसी भी प्तार्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुँचे।

5- जुलूस में कोई ऐसा काम न करें जो इस्लामी तालीमात और सरकारी आदेश के खिलाफ हो।

6- 4 सितम्बर-11 रबी उल अव्वल को युवा किसी भी प्रकार के मोटर साइकिल स्टंट सड़कों पर न करें।

7- जुलूस में पूरे अदब व एहतराम के साथ कलिमा और दुरूद शरीफ का विर्द करें।

8- चूंकि जुलूस जुमे के दिन है, इसलिए वक्त की पाबंदी ज़रूरी है ताकि नमाज-ए-जुमे वक्त पर अदा की जा सके।

9- जामे मस्जिद ईदगाह में नमाज-ए-जुमा पहली 12:45 बजे और दूसरी 2:40 पर अदा की जाएगी।

10- मुल्क की सलामती, अमन और तरक्की के लिए खास दुआएं करें।

Loving Newspoint? Download the app now