अगली ख़बर
Newszop

इजरायल के गाजा में हवाई हमलों में 11 फिलिस्तीनियों की मौत, क्या खटाई में पड़ेगा युद्धविराम समझौता!

Send Push
गाजा पट्टी: गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि रविवार को इजरायल ने कई इलाकों में भीषण हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम 11 फिलिस्तीनियों की जान गई है। इससे गाजा में युद्धविराम और बंधकों के शवों की बदली समझौता खटाई में पड़ने का खतरा पैदा हो गया है। इजरायल ने कहा है कि पहले हमास की ओर से हमला किया गया। वहीं हमास ने इजरायल पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस नई तनातनी से गाजा के लोगों और यहां शांति की उम्मीद कर रहे दुनिया की बड़े हिस्से की फिक्र बढ़ गई है।



बचाव सेवा के रूप में काम करने वाली एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने रविवार को अपने बयान में कहा कि उत्तरी गाजा में 'नागरिक समूह' को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में छह लोग मारे गए। इजरायली सेना ने एएफपी से कहा है कि वह हताहतों की संख्या की रिपोर्ट की जांच कर रही है। एक सैन्य अधिकारी ने इससे पहले कहा कि दक्षिणी शहर राफा और उत्तरी शहर बेत लाहिया में तीन हमलों के बाद इजरायली सेना गाजा में और हमले कर सकती है।

इजरायल-हमास के आरोपइजरायल ने कहा कि उसने रविवार को दक्षिणी गाजा में हमास चरमपंथियों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इजरायल ने कहा कि उसने यह हमला उस क्षेत्र के अंदर मौजूद इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी के जवाब में किया, जो 10 अक्टूबर के युद्धविराम की शर्तों के अनुसार उसके नियंत्रण में है। इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली विमानों और तोपखाने ने क्षेत्र पर हमला किया। हमास ने कहा कि राफा में किसी भी झड़प से उसका संबंध नहीं है।



ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब इजरायल ने हमास के सौंपे गए दो बंधकों के अवशेषों की पहचान की। हमास ने कहा है कि युद्धविराम वार्ता के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए बातचीत शुरू हो गई है। वहीं इजराइल ने गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा को 'अगली सूचना तक' बंद रखने की धमकी दी है।



हमास ने पिछले हफ्ते 13 मृतकों के अवशेष सौंपे हैं, जिनमें से 12 की पहचान बंधकों के रूप में हुई है। इजरायल ने कहा कि सौंपे गए शवों में से एक बंधक का नहीं था। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने 150 फिलिस्तीनियों के अवशेष गाजा वापस भेजे हैं, जिनमें रविवार को मिले 15 अवशेष शामिल हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें