क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप हजारों रुपये का कोई ऐसा फोन खरीद लाए हों जिसकी स्टोरेज आपके अंदाजे से कम निकली हो। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोग जरूरत से ज्यादा स्टोरेज वाला महंगा फोन खरीद लेते हैं और उसका कभी इस्तेमाल तक नहीं करते। इनमें से आपके साथ कोई भी स्थिति न आए इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको कितने GB स्टोरेज वाले फोन की जरूरत है। इसके लिए आपको अपनी आदतों और फोन को इस्तेमाल करने के पैटर्न पर ध्यान देना होगा। चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि आपके लिए कितने GB स्टोरेज वाला फोन सही है?
बेसिक यूजर्स के लिएबेसिक यूजर्स उन्हें कहा जाता है जो अपने फोन से बेसिक काम लेते हैं। अब बेसिक कामों का मतलब कॉलिंग, व्हाट्सऐप, ब्राउज़िंग और यूट्यूब जैसे ऐप्स चलाने से लिया जाता है। अगर आप इस तरह के यूजर हैं और ज्यादा फोटो-वीडियो नहीं शूट करते, तो आपके लिए 64GB स्टोरेज वाला फोन काफी रह सकता है। दरअसल इन कामों में ऐप्स और मीडिया फाइल्स ज्यादा स्टोरेज नहीं मांगती।
गेमर्स और सोशल मीडिया यूजर्सअगर आप फोन पर BGMI, Call of Duty जैसे गेम्स या फिर इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स ज्यादा चलाते हैं, तो आपके लिए 28GB स्टोरेज वाला फोन बेहतर साबित होगा। दरअसल इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करने से फोन में कैशे डेटा काफी जगह लेता है। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए फोन में फोटो-वीडियो लगातार स्टोर होते रहते हैं। 128GB स्टोरेज के साथ आपको परफॉर्मेंस और स्टोरेज का अच्छा बैलेंस मिल सकता है। इससे आपको फोन स्लो महसूस नहीं होगा और डेटा को स्टोर होने के लिए भी काफी जगह मिल जाती है।
प्रोफेशनल और मल्टीटास्किंग यूजर्सअगर आप फोन में डॉक्यूमेंट्स, बिज़नेस ऐप्स, ईमेल अटैचमेंट्स, और क्लाउड फाइल्स संभालते हैं, तो आप 256GB या उससे ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह आपको लॉन्ग-टर्म यूज और हाई-एंड परफॉर्मेंस देगा। ऐसे यूजर्स के लिए ज्यादा स्टोरेज एक इन्वेस्टमेंट की तरह होती है और आप बेझिझक इस स्टोरेज वेरिएंट के लिए जा सकते हैं।
फोटो और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्सअगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और आप अपने फोन पर कैंमरा ऐप का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आप 512GB या फिर 1TB स्टोरेज वाला फोन अपने लिए खरीद सकते हैं। दरअसल फुल एचडी या 4K वीडियो फोन में काफी जगह लेते हैं। इस तरह के 1 मिनट के वीडियो ही फोन में 1GB तक का स्पेस ले लेते हैं। ऐसे में 512GB या 1TB स्टोरेज तक का फोन लेना आपके लिए जरूरी हो जाता है।
बेसिक यूजर्स के लिएबेसिक यूजर्स उन्हें कहा जाता है जो अपने फोन से बेसिक काम लेते हैं। अब बेसिक कामों का मतलब कॉलिंग, व्हाट्सऐप, ब्राउज़िंग और यूट्यूब जैसे ऐप्स चलाने से लिया जाता है। अगर आप इस तरह के यूजर हैं और ज्यादा फोटो-वीडियो नहीं शूट करते, तो आपके लिए 64GB स्टोरेज वाला फोन काफी रह सकता है। दरअसल इन कामों में ऐप्स और मीडिया फाइल्स ज्यादा स्टोरेज नहीं मांगती।
गेमर्स और सोशल मीडिया यूजर्सअगर आप फोन पर BGMI, Call of Duty जैसे गेम्स या फिर इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स ज्यादा चलाते हैं, तो आपके लिए 28GB स्टोरेज वाला फोन बेहतर साबित होगा। दरअसल इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करने से फोन में कैशे डेटा काफी जगह लेता है। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए फोन में फोटो-वीडियो लगातार स्टोर होते रहते हैं। 128GB स्टोरेज के साथ आपको परफॉर्मेंस और स्टोरेज का अच्छा बैलेंस मिल सकता है। इससे आपको फोन स्लो महसूस नहीं होगा और डेटा को स्टोर होने के लिए भी काफी जगह मिल जाती है।
प्रोफेशनल और मल्टीटास्किंग यूजर्सअगर आप फोन में डॉक्यूमेंट्स, बिज़नेस ऐप्स, ईमेल अटैचमेंट्स, और क्लाउड फाइल्स संभालते हैं, तो आप 256GB या उससे ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह आपको लॉन्ग-टर्म यूज और हाई-एंड परफॉर्मेंस देगा। ऐसे यूजर्स के लिए ज्यादा स्टोरेज एक इन्वेस्टमेंट की तरह होती है और आप बेझिझक इस स्टोरेज वेरिएंट के लिए जा सकते हैं।
फोटो और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्सअगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और आप अपने फोन पर कैंमरा ऐप का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आप 512GB या फिर 1TB स्टोरेज वाला फोन अपने लिए खरीद सकते हैं। दरअसल फुल एचडी या 4K वीडियो फोन में काफी जगह लेते हैं। इस तरह के 1 मिनट के वीडियो ही फोन में 1GB तक का स्पेस ले लेते हैं। ऐसे में 512GB या 1TB स्टोरेज तक का फोन लेना आपके लिए जरूरी हो जाता है।
You may also like

आयुष्मान खुराना Exclusive: टैलेंट चाहे 19 हो, पर टाइमिंग 19 नहीं होनी चाहिए... मैं सही समय पर सही जगह था

भारत ने बंद किया रास्ता तो पाकिस्तान ने खोला दरवाजा, बांग्लादेश को ऑफर किया कराची बंदरगाह, शहबाज का डिप्लोमेटिक दांव!

Premanand Ji Maharaj: जाने कैसे मिल सकते हैं आप भी प्रेमानंद जी महाराज से, क्या रहता हैं इसका प्रोसेस, जाने अभी

Samsung ने पेश किया Galaxy Z TriFold: APEC शिखर सम्मेलन में हुआ पहला प्रदर्शन, जल्द होगा ग्लोबल लॉन्च

महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल खेलेंगी सोफी एक्लेस्टोन? ईसीबी ने जारी किया बयान




