दरअसल, शुभांगी ने साड़ी पहन बारिश में भीगते हुए अपना फोटोशूट कराया। जहां वह भीगी जुल्हों के साथ अपनी अदाओं से ग्लैमर का तड़का लगा गईं, तो 'टिप टिप बरसा पानी' की भी याद दिला दी। तभी तो 44 साल की हसीना की ब्यूटी का हर कोई फैन बन गया और अब उनकी तस्वीरों को खूब प्यार मिल रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shubhangiaofficial)
पीली साड़ी में जलवा

शुभांगी ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की, तो उन्हें देखते ही रवीना टंडन के 'टिप टिप बरसा पानी' की याद आ गई। पीली साड़ी में अपनी अदाओं का जादू चलाती शुभांगी इतनी हसीन लगीं कि उन पर हर कोई अपना दिल बार बैठा। तभी तो फैंस ने उनकी तारीफों के कसीदे ही पढ़ दिए।
प्लेन पीली साड़ी पहन छाईं

ये तस्वीरें शूटिंग के दौरान की हैं। जहां बारिश के बीच हर कोई बचता नजर आया, तो प्लेन पीली साड़ी पहनकर शुभांगी ने मौसम का आनंद लेते हुए अपनी दिलकश अदाओं से कहर बरपा दिया। उनकी इस साड़ी के बस बॉर्डर को सुनहरी लेस से सजाया है। जिसे उन्होंने परफेक्ट प्लीट्स के साथ ओपन पल्लू करके ड्रेप कर लिया।
सितारों से सजा है ब्लाउज

साड़ी भले ही एकदम सिंपल- सी है, लेकिन इसके साथ ड्रामा वह अपने ब्लाउज से ले आईं। उन्होंने गोल्डन सेक्विन सितारों से सजा हाफ स्लीव्स चमचमाता ब्लाउज पहना। जिसने साड़ी को खूबसूरत से कॉम्प्लिमेंट किया और शुभांगी का बारिश में ग्लैमरस रूप फिदा कर गया
झुमके और चूड़ियों से निखरा नूर

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो इसे उन्होंने एकदम क्लासिक तरीके से फाइनल टच दिया। जहां उनके वाइट मोती वाले झुमके सुंदर लगे, तो पीली चूड़ियों ने लुक को एकदम देसी बना दिया। जहां पल्लू को हाथ में पकड़ हसीना खूब इतराईं और छा गईं।
हेयर और मेकअप में नहीं किया कुछ एक्स्ट्रा

अब रही बात इस लुक को और सुंदर बनाकर निखारने की, तो शुभांगी ने अपने बालों को ओपन रखा और मेकअप एकदम सटल किया। जिससे कुछ भी ओवर या एक्स्ट्रा नहीं लगा। यहां मिडिल पार्टीशन के साथ साइड ब्रेड बनाकर उनके स्ट्रैट ओपन हेयर बढ़िया लगे। जिसने उनके ओवरऑल साड़ी लुक को गॉर्जियस बना दिया।
अब देखिए क्या कहना है लोगों का

शुभांगी के स्टाइलिश लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं, एक ने लिखा, 'शुभी मैम ने अपने अंदर की रवीना टंडन को जगा दिया', तो दूसरे को भी उन्हें देखकर 'टिप टिप बरसा पानी' की याद आई। एक अन्य ने लिखा, 'ब्यूटीफुल भाभी जी', तो दूसरा बोला, 'आप सबसे खूबसूरत महिला हैं, लव यू मैम'। इसे तरह के कमेंट्स कर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
You may also like
4 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ताश के पत्तों में बादशाह की मूंछ का रहस्य
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन यमुना में गिरा, चार लोग घायल
Crime 'शादी तोड़ दो वरना तुम्हारी प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर देंगे'; ब्लैकमेलिंग के बाद 22 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या
कोडरमा में टॉन्सिल की समस्या: घरेलू उपाय और सावधानियाँ