Next Story
Newszop

हम पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा... महादेव की नगरी काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने जता दिए इरादे

Send Push
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी काशी पहुंचे। वाराणसी के सांसद के रूप में वह यहां 51वीं बार आए। इस मौके पर उन्‍होंने करीब 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बहाने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पहली बार वाराणसी आए हैं। पहलगाम आतंकी हमले से उनका हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्‍वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की हिम्‍मत दे। काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन लिया था वह भी पूरा हुआ। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।



पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है। भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं। पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है। लेकिन, कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।



सपा नेताओं पर किया प्रहार प्रधानमंत्री ने भी सपा नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कहा- 'समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में पूछ रहे थे कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को अभी क्‍यों मारा। क्‍या मैं सपा वालों को फोन करके इसके बारे में पूछता।? ये वही लोग हैं जो जब यूपी की सत्‍ता में थे तो आतंकियों के ऊपर से मुकदमे वापस लेते थे। इन लोगों को ऑपरेशन सिंदूर के नाम से दिक्‍कत होती थी।



'यूपी में बने हथियारों से होगा दुश्‍मनों का संहार'ये नया भारत है। हमारी ब्रह्मोस मिसाइलों की दहशत भारत के हर दुश्‍मन के भीतर है। यूपी सांसद होने के नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में भी बनेंगी। लखनऊ में इसकी फैक्‍ट्री शुरू हो रही है। आने वाले समय में यूपी में बने हथियार भारतीय सेनाओं की ताकत बनेगी। कांग्रेस और सपा सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है। ये नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है।

10 करोड़ किसानों के खाते में सम्‍मान निधि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। उन्‍होंने कहा- 'आज मैं बनारस में देश के किसानों को प्रणाम करने आया हूं। देश के 10 करोड़ किसान भाइयों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। जब काशी से धन जाता है ना तो प्रसाद बन जाता है। आज मैंने यहां दो हजार करोड़ की ज्‍यादा योजनाओं को लोर्कापण और शिलान्‍यास किया है।'



'हम सिर्फ स्‍वदेशी सामान ही खरीदेंगे'भारत विश्‍व की तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा है। इसलिए भारत को अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर सजग रहना ही है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्‍व है। हर राजनीतिक दल को देशहित में सोचना होगा। हम स्‍वदेशी का संकल्‍प ले। अब हम कौन सी चीजें खरीदेंगे या नहीं खरीदेंगे इसके लिए एक ही तराजू होना चाहिए। हम उन चीजों को ही खरीदेंगे जिनको बनाने में किसी भारतीय का पसीना लगा है। हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। हम मेक इन इंडिया प्रोडक्‍ट को बढ़ावा देंगे। हम अपने घर में स्‍वदेशी समान ही खरीदकर ले आएं। दुकानदार सिर्फ स्‍वदेशी माल ही बेचे। इस तरह से वे देशसेवा कर सकते हैं।



मां गंगा और महादेव को भोजपुरी में किया प्रणामसाथियों इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्‍तों की तस्‍वीरें देखने का अवसर मिल रहा है दिव्‍य लग रहा है। सावन के पहले सोमवार को जब हमारे यादव बंधु जब कंधे पर गंगाजल लेकर निकलता था तो कितना मनोरम दृश्‍य होता था। मेरी भी बहुत इच्‍छा था कि सावन मे बाबा विश्‍वनाथ और मार्केंडय महाराज के दर्शन करूं। मेरे वहां जाने से महादेव के भक्‍तों को असुविधा ना हो इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं। इस मौके पर मोदी ने भोजपुरी में मां गंगा को प्रणाम किया। मोदी ने कहा कि सेवापुरी के मंच से महादेव और मां गंगा को प्रणाम करत अही।



'काशी में कई आयोजन होने वाले हैं'प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के किसानों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। अभी कुछ ही दिन पहले काशी में सांसद टूरिस्‍ट गाइड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके द्वारा स्किल डेवलपमेंट किया गया। कई प्रयोग काशी में हो रहे हैं। आने वाले दिनों में काशी में कई आयोजन होने वाले हैं। पहले की सरकारों में किसानों के लिए घोषित योजनाएं पूरी नहीं हो पाती थीं। अब बीजेपी सरकार में जो कहा जाता है वह वादा पूरा होता है।

Loving Newspoint? Download the app now