अगली ख़बर
Newszop

भगवा के बाद आएंगे बरगंडी और कॉफी कलर, iPhone 18 सीरीज में नए सरप्राइज देगी ऐपल

Send Push
ऐपल ने अपने आईफोन 17 सीरीज को कई धमाकेदार कलर में पेश किया था। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro MAX को Cosmic Orange कलर में लाने के बाद अब कंपनी आईफोन 18 प्रो मॉडल को कुछ ऐसे ही अतरंगी रंगों में पेश करने का विचार कर रही है। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Weibo पर Instant Digital ने पोस्ट करके बताया है कि आईफोन 18 प्रो कॉफी, पर्पल और बरगंडी जैसे तीन नए रंग में देखने को मिल सकता है। यह पहली बार होगा, जब ऐपल कॉफी रंग का आईफोन पेश करेगा। पिछले कुछ सालों में, ऐपल ने आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन XR में पर्पल या लैवेंडर जैसे शेड्स पेश किए हैं, लेकिन बरगंडी और कॉफी रंग बिल्कुल नए होंगे। आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के कॉस्मिक ऑरेंज रंग को काफी पसंद किया गया है। लोगों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके बाद ही अब कंपनी आईफोन 18 सीरीज में ऐसे ही नए कलर लाने वाली है।



आईफोन 16 प्रो के इन कलर जैसा लगेगामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉफी रंग में आने वाला आईफोन 18 प्रो, आईफोन गोल्ड XS या आईफोन 16 प्रो के डेजर्ट टाइटेनियम रंग जैसा हो सकता है। इसके अलावा, लीक से यह भी पता चला है कि आईफोन 18 प्रो में ब्लैक रंग का ऑप्शन नहीं होगा। आईफोन 17 सीरीज के मौजूदा प्रो मॉडल कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें भी ब्लैक का ऑप्शन नहीं है। यह पहली बार है, जब ऐपल के प्रो लाइनअप से ब्लैक रंग गायब है।



नए आईफोन में मिल सकता है A20 प्रो चिपसेटऐपल अगले साल आईफोन 18 प्रो लाइनअप लॉन्च कर सकती है। इन नए आईफोन में नया A20 प्रो चिपसेट मिलने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इन मॉडलों में C2 मॉडेम और वेरिएबल अपर्चर वाला मेन कैमरा शामिल होगा। यह जानकारी वीबो पर 'Mobile Phone Chip Expert' नाम के एक सोर्स से मिली है, जो ऐप्पल के चिप रोडमैप के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए जाना जाता है।

आईफोन 18 में A20 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, ज्यादा पावरफुल A20 प्रो चिप सिर्फ आईफोन 18 प्रो सीरीज और फोल्डेबल आईफोन के लिए हो सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें