अगली ख़बर
Newszop

बॉलीवुड की हैलोवीन पार्टी में आलिया-दीपिका संग दिखीं नीता अंबानी, लोग बोले- ये फैन्सी ड्रेस कॉम्पिटिशन लग रहा

Send Push
इन दिनों हैलोवीन पार्टी के जश्न में केवल विदेशी ही नहीं बल्कि देसी लोग भी खूब रंगे हैं। विदेशों में मनाई जानेवाली मौज-मस्ती वाली ये डरावनी पार्टी की रंग यहां भी चढ़ा और बीती रात बॉलीवुड के सितारे भी इस रंग में रंगे दिखे। ओरी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण, आर्यन खान और नीता अंबानी जैसे तमाम सितारे नजर आ रहे हैं।

इस पार्टी में आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर भी शामिल थे। इस वीडियो में ओरी लिटिल मरमेड के सेबेस्टियन केकड़े की तरह तैयार दिख रहे हैं। इसके बाद नीता अंबानी यहां ब्रेकफास्ट एट टिफनीज की ऑड्रे हेपबर्न की तरह कपड़ों में दिख रही हैं। अपनी काली ऑफ-शोल्डर ड्रेस, हीरे के टियारा और बैंग्स में वो हूबहू बिल्कुल दिवंगत हॉलीवुड आइकन जैसी लग रही थीं।


आलिया दीपिका दिखीं साथ तो हो रही ये डिमांड
आलिया भट्ट ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स के साथ चोटी में लारा क्रॉफ्ट की नकल करती दिख रही हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने इस खास पार्टी के लिए अपनी लेडी सिंघम वाली आउटफिट में दिखीं। आलिया-दीपिका को साथ देखकर लोगों ने ये डिमांड शुरू की है कि आप दोनों को साथ में फिल्म करनी चाहिए।


आर्यन खान भी पार्टी में शामिल
वहीं रणवीर सिंह डेडपूल के कपड़ों में दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि ओरी ने उन्हें स्पाइडर-मैन समझ लिया। अक्सर पार्टियों से दूर रहने वाले आर्यन खान भी इस पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने ब्रोकबैक माउंटेन के जेक गिलेनहॉल जैसे कपड़े पहने थे।


लोगों ने कहा- हैलोवीन कम फैन्सी ड्रेस ज्यादा लग रहा
ओरी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "एक विनर चुनें।' इसपर भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर जैसी कई हस्तियों में नीता अंबानी को वोट दिया है। वहीं किसी ने लिखा है- अमीर लोगों का फैन्सी ड्रैस कॉम्पिटिशन लग रहा। एक और ने कहा- हैलोवीन कम फैन्सी ड्रेस ज्यादा लग रहा है। वहीं कई लोग ओरी को कहते दिख रहे हैं कि रणवीर स्पाइडरमैन नहीं डेडपूल बने हैं। एक ने कहा- हैलोवीन में सिंघम की ड्रेस कौन पहनता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें