अगली ख़बर
Newszop

RCB ने विदेशी हेड कोच को कहा 'बाय-बाय', सपोर्टिंग स्टाफ के इस मेंबर को दिया प्रमोशन

Send Push
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबरों के बीच अगले सीजन के लिए टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। RCB ने वुमंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपना हेड कोच बदल लिया है। टीम के मौजूदा विदेशी कोच ल्यूक विलियम्स को उनकी बिग बैश लीग से जुड़ी जिम्मेदारियों के कारण रिलीज कर दिया गया है और उनकी जगह एक देशी कोच को दी गई है। टीम के साथ पिछले 6 साल से अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहे मेलोलन रंगराजन अब WPL 2026 में हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

असिस्टेंट कोच थे फिलहाल रंगराजनरंगराजन तमिलनाडु के पूर्व रणजी क्रिकेटर हैं और पिछले छह साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। पिछले दो साल से वे आरसीबी की महिला टीम के असिस्टेंट कोच हैं। अब वे अगले सीजन में हेड कोच के तौर पर प्रमोट कर दिए गए हैं। क्रिक बज की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूपीएल का अगला सीजन जनवरी में शुरू होने जा रहा है। उस समय विलियम्स बिग बैश लीग में व्यस्त होंगे, जहां वे एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के हेड कोच का पद संभाल रहे हैं। इसके चलते आरसीबी को कोच बदलना पड़ा है और मैनेजमेंट ने रंगराजन पर भरोसा जताया है।

विलियम्स की कोचिंग में अच्छा नहीं खेली थी टीमविलियम्स साल 2024 में आरसीबी की महिला टीम के साथ जुड़े थे। टीम ने WPL2024 में खिताब जीता था, लेकिन WPL2025 में टीम चौथे नंबर पर खिसक गई थी। टीम ने गुरुवार को अपनी रिटेनर लिस्ट जारी की है, जिसमें चार प्लेयर्स को ही रिटेन किया गया है। इनमें कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, रिचा घोष और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं। टीम ने अपना एक राइट-टू-मैच कार्ड भी सुरक्षित रखा है, जिसमें WPL Players Auction के दौरान रेणुका सिंह या सोफी डिवाइन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

नए कोच को लेकर कप्तान हैं बेहद खुशआरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने रंगराजन की नियुक्ति पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा,'मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे उनके साथ क्रिकेटसे जुड़ी चर्चा करने में बहुत मजा आता है। पिछले तीन साल में उनका लड़कियों पर सकारात्मक प्रभाव रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे और आगामी सीजन में आरसीबी को सफलता दिलाएंगे।'

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें