मंगलवार को ऐपल ने अपने iOS का स्टेबल वर्जन iOS 26.1 सभी के लिए रोलआउट कर दिया। इस अपडेट का वे तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने iOS 26 के रिलीज के बाद उसे इंस्टॉल कर लिया था। दरअसल iOS 26 में कई बग्स थे और iPhone यूजर्स बैटरी लाइफ में भी समस्या का सामना कर रहे थे। ऐसे में iOS 26 का सभी को इंतजार था। चलिए फिर इस अपडेट में हुए बदलावों के बारे में आपको बता दें और जानते हैं कि आपको इसे इंस्टॉल करना चाहिए या नहीं?
लुक्स में बदलावiOS 26.1 के साथ iPhone यूजर्स को लीक्विड ग्लास ऑप्शन को टिंटेड में बदलने का ऑप्शन मिल गया है। इसका मतलब है कि अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें iOS 26 के साथ आए लिक्विड ग्लास डिजाइन से समस्या थी, तो आप इसे टिंटेड में बदलकर लीक्विड ग्लास डिजाइन को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए आपको iPhone की सेटिंग्स में Display & Brightness पर टैप करना होगा। वहां अब आपको Liquid Glass नाम का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप Clear और Tinted में से किसी एक को चुन सकते हैं।
एनिमेशन से जुड़े बग्स में सुधारइस अपडेट के बाद Apple ने एनिमेशन से जुड़े बग्स को भी ठीक किया है। जैसे कि iOS26 के आने के बाद से iPhone को अनलॉक करने के बाद ऐप्स के आइकन लोड हुआ करते थे और ऐसा iPhone को हर बार अनलॉक करने के बाद होता था। iOS 26.1 में इस बग के साथ-साथ एनिमेशन से जुड़े लगभग सभी बग्स को सुधारा गया है। अब आपको बेहतर और फ्लूइड एनिमेशन iOS 26.1 में देखने को मिलेंगे।
लॉक स्क्रीन जेस्चरiPhone इस्तेमाल करने वाले जानते हैं कि अभी तक iPhone की लॉक स्क्रीन पर बाईं ओर स्वाइप करने पर कैंमरा ऐप खुल जाती थी। यह जेस्चर सभी iPhones पर मिलता है और डिफॉल्ट रूप से ऑन आता है। अब iOS 26.1 के आने के बाद आप इस जेस्चर को चाहें, तो ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैमरा सेटिंग्स में जाकर सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा और आप वहां Lock Screen Swipe Camera को ऑफ कर सकते हैं।
Apple TV+ में बदलावअगर आप Apple TV ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो iOS 26.1 को इंस्टॉल करने के बाद आपको Apple TV+ की जगह सिर्फ Apple TV ही दिखाई देगा। इसके अलावा फोटो ऐप में वीडियो प्ले करने पर अब आपको उसे कंट्रोल करने के लिए वीडियो कंट्रोलर नए अवतार में दिखाई देगा।
कैसा है बैटरी बैकअप?इस बात को लोग खास तौर पर जानना चाहते हैं कि iOS 26.1 में बैटरी बैकअप कैसा है? दरअसल हम इससे पहले iOS 26.1 का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे थे और iOS 26 के मुकाबले इसमें बैटरी बैकअप बेहतर था। हालांकि अब iOS 26.1 का स्टेबल वर्जन आज से ही रोलआउट हुआ है, इसलिए इसके बैटरी बैकअप को हम और टेस्ट करेंगे और उसके बाद ही आपको इसके बारे में डिटेल में बता पाएंगे।
आपको इंस्टॉल करना चाहिए?वैसे तो किसी भी अपडेट के रोलआउट के बाद उस पर शिफ्ट होने से पहले कुछ दिन इंतजार करने की सलाह दी जाती है, ताकि अगर उस अपडेट में कोई बड़ी समस्या हो, तो उसके बारे में नए अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले आपको पता चल जाए। हालांकि अगर आप iOS 26 के एनिमेशन, लीक्विड ग्लास डिजाइन और बैटरी बैकअप से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।
लुक्स में बदलावiOS 26.1 के साथ iPhone यूजर्स को लीक्विड ग्लास ऑप्शन को टिंटेड में बदलने का ऑप्शन मिल गया है। इसका मतलब है कि अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें iOS 26 के साथ आए लिक्विड ग्लास डिजाइन से समस्या थी, तो आप इसे टिंटेड में बदलकर लीक्विड ग्लास डिजाइन को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए आपको iPhone की सेटिंग्स में Display & Brightness पर टैप करना होगा। वहां अब आपको Liquid Glass नाम का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप Clear और Tinted में से किसी एक को चुन सकते हैं।
एनिमेशन से जुड़े बग्स में सुधारइस अपडेट के बाद Apple ने एनिमेशन से जुड़े बग्स को भी ठीक किया है। जैसे कि iOS26 के आने के बाद से iPhone को अनलॉक करने के बाद ऐप्स के आइकन लोड हुआ करते थे और ऐसा iPhone को हर बार अनलॉक करने के बाद होता था। iOS 26.1 में इस बग के साथ-साथ एनिमेशन से जुड़े लगभग सभी बग्स को सुधारा गया है। अब आपको बेहतर और फ्लूइड एनिमेशन iOS 26.1 में देखने को मिलेंगे।
लॉक स्क्रीन जेस्चरiPhone इस्तेमाल करने वाले जानते हैं कि अभी तक iPhone की लॉक स्क्रीन पर बाईं ओर स्वाइप करने पर कैंमरा ऐप खुल जाती थी। यह जेस्चर सभी iPhones पर मिलता है और डिफॉल्ट रूप से ऑन आता है। अब iOS 26.1 के आने के बाद आप इस जेस्चर को चाहें, तो ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैमरा सेटिंग्स में जाकर सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा और आप वहां Lock Screen Swipe Camera को ऑफ कर सकते हैं।
Apple TV+ में बदलावअगर आप Apple TV ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो iOS 26.1 को इंस्टॉल करने के बाद आपको Apple TV+ की जगह सिर्फ Apple TV ही दिखाई देगा। इसके अलावा फोटो ऐप में वीडियो प्ले करने पर अब आपको उसे कंट्रोल करने के लिए वीडियो कंट्रोलर नए अवतार में दिखाई देगा।
कैसा है बैटरी बैकअप?इस बात को लोग खास तौर पर जानना चाहते हैं कि iOS 26.1 में बैटरी बैकअप कैसा है? दरअसल हम इससे पहले iOS 26.1 का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे थे और iOS 26 के मुकाबले इसमें बैटरी बैकअप बेहतर था। हालांकि अब iOS 26.1 का स्टेबल वर्जन आज से ही रोलआउट हुआ है, इसलिए इसके बैटरी बैकअप को हम और टेस्ट करेंगे और उसके बाद ही आपको इसके बारे में डिटेल में बता पाएंगे।
आपको इंस्टॉल करना चाहिए?वैसे तो किसी भी अपडेट के रोलआउट के बाद उस पर शिफ्ट होने से पहले कुछ दिन इंतजार करने की सलाह दी जाती है, ताकि अगर उस अपडेट में कोई बड़ी समस्या हो, तो उसके बारे में नए अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले आपको पता चल जाए। हालांकि अगर आप iOS 26 के एनिमेशन, लीक्विड ग्लास डिजाइन और बैटरी बैकअप से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।
You may also like

Bihar VVIP Candidate in First Phase: बिहार में फर्स्ट फेज की हॉट सीट, लालू के दोनों 'लाल' के साथ डिप्टी सीएम की किस्मत का फैसला

बिहार में सीएम मोहन यादव की सभा से पहले खोद दिया रास्ता, बोले- मैं जान की बाजी लगाकर यहां आया हूं

सस्ता हुआ सोना-चांदी, 3000 रुपए से ज्यादा गिरे सिल्वर के दाम

8वां वेतन आयोग: 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, 1 जनवरी 2026 से लागू!

क्या 'गलत ट्रैक' पर थी ट्रेन? बिलासपुर से पहले इन 5 बड़े रेल हादसों से दहला देश




