Next Story
Newszop

शाबास इंदौर: आठ साल की बादशाहत के साथ अब 'क्लीन एयर अवॉर्ड' और 'वेटलैंड सिटी' का डबल खिताब

Send Push
इंदौर: स्वच्छता में सिरमौर रहने वाले इंदौर ने अब हवा को भी सबसे साफ-सुथरा बनाने में सफलता पाई है। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने 'स्वच्छ वायु अवॉर्ड' प्रदान किया है। शहर ने इस सर्वेक्षण में 200 में से 200 अंकों का अभूतपूर्व स्कोर हासिल कर नया इतिहास रचा है। इसके अलावा वैटलेंड सिटी का खिताब भी दिया गया है। इंदौर मॉडल हर मोर्चे पर सफल हुआ है।





देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब लगातार जीतने वाला इंदौर अब स्वच्छ वायु के क्षेत्र में भी अव्वल साबित हुआ है। मंगलवार को दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदौर को स्वच्छ वायु अवॉर्ड से सम्मानित किया। इंदौर ने इस सर्वेक्षण में 200 में से पूरे 200 अंक हासिल कर नया इतिहास रच दिया।



सम्मान ग्रहण करने के लिए इंदौर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा ‘बबलू’, अश्विनी शुक्ला और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया दिल्ली पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने इंदौर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि शहर ने स्वच्छ हवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में देश के सामने एक मिसाल पेश की है।



जागरुकता, भागीदारी का परिणाम

महापौर भार्गव ने कहा की यह पुरस्कार इंदौर के हर नागरिक की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी का परिणाम है। शहर को स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है, और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।



इंदौर को 'वेटलैंड सिटी' का दर्जा भी मिला

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदौर को वेटलैंड सिटी का प्रमाण-पत्र भी सौंपा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिया गया यह दर्जा इंदौर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्व का विषय है। महापौर ने कहा कि एक ही दिन में दो बड़े सम्मान मिलना पूरे शहर के लिए खुशी और गर्व की बात है।





देश में 8 साल से लगातार नंबर वन

स्वच्छता की बात करें तो इंदौर पिछले आठ वर्षों से लगातार स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नंबर-वन शहर बना हुआ है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में भी इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया था। जबकि गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now