नई दिल्ली: WWE में महिला रेसलर्स का दबदबा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कई बार पुरुष रेसलर्स को हराकर यह साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। फैंस महिला रेसलिंग को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। यही कारण है कि WWE भी महिला रेसलिंग को इन दिनों बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में आइए, कुछ ऐसी महिला रेसलर्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने पुरुष रेसलर्स को हराया है।
बैंकी लिंच और रिया रिप्ले ने पुरुष रेसलर्स को मारा
बैकी लिंच ने 2017 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में जेम्स एल्सवर्थ को हराया था। एल्सवर्थ उस समय कारमेला की मदद कर रहे थे। इसलिए बैकी और एल्सवर्थ के बीच मैच हुआ, जिसमें बैकी ने जीत हासिल की। यह इकलौता मौका नहीं था जब किसी महिला रेसलर ने पुरुष रेसलर को कुटा। WWE यूनिवर्स उस समय हैरान रह गया जब रिया रिप्ले ने 2022 में अकीरा तोजावा का सामना किया। रिया रिप्ले ने यह मैच जीता। इस इंटरजेंडर मैच ने सबको चौंका दिया था।
जब जॉन सीना की हुई कुटाईWWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना भी महिला रेसलर से पिटने से बच नहीं सके हैं। जॉन सीना को साल 2019 में एक महिला रेसलर ने रिंग में जमकर कुटा था। यह महिला रेसलर कोई और नहीं बल्कि जेलिना वेगा हैं। जेलिना वेगा तो रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो तक को मार चुकी हैं। लिटा उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने WWE में महिला रेसलिंग में एक खास जगह बनाई। 2012 में पूर्व चैंपियन लिटा ने RAW के 1000वें एपिसोड में हीथ स्लेटर को 2 मिनट से भी कम समय में हराया था। 2001 में लिटा ने डीन मेलेंको को भी हराया था। मेलेंको उस समय के बेहतरीन इन-रिंग रेसलर्स में से एक थे। वह टीम एक्सट्रीम की स्टोरीलाइन में भी शामिल थे, जिसमें लिता, जेफ हार्डी और मैट हार्डी शामिल थे।
एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी को जमकर मारा
एलेक्सा ब्लिस ने फास्टलेन 2021 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक इंटरजेंडर मैच खेला। द फ्रेंड की वापसी की वजह से एलेक्सा ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी को हराया। वह रेसलमेनिया 37 तक इस स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं। एलेक्सा ने जब रैंडी ऑर्टन को हराया तब पूरा WWE यूनिवर्स इस बात से हैरान रह गया।
इन महिला रेसलर्स ने WWE में अपनी प्रतिभा और ताकत का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। WWE में महिला रेसलिंग का भविष्य उज्ज्वल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में और कितनी महिला रेसलर्स पुरुष रेसलर्स को हराती हैं।
बैंकी लिंच और रिया रिप्ले ने पुरुष रेसलर्स को मारा
बैकी लिंच ने 2017 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में जेम्स एल्सवर्थ को हराया था। एल्सवर्थ उस समय कारमेला की मदद कर रहे थे। इसलिए बैकी और एल्सवर्थ के बीच मैच हुआ, जिसमें बैकी ने जीत हासिल की। यह इकलौता मौका नहीं था जब किसी महिला रेसलर ने पुरुष रेसलर को कुटा। WWE यूनिवर्स उस समय हैरान रह गया जब रिया रिप्ले ने 2022 में अकीरा तोजावा का सामना किया। रिया रिप्ले ने यह मैच जीता। इस इंटरजेंडर मैच ने सबको चौंका दिया था।
जब जॉन सीना की हुई कुटाईWWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना भी महिला रेसलर से पिटने से बच नहीं सके हैं। जॉन सीना को साल 2019 में एक महिला रेसलर ने रिंग में जमकर कुटा था। यह महिला रेसलर कोई और नहीं बल्कि जेलिना वेगा हैं। जेलिना वेगा तो रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो तक को मार चुकी हैं। लिटा उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने WWE में महिला रेसलिंग में एक खास जगह बनाई। 2012 में पूर्व चैंपियन लिटा ने RAW के 1000वें एपिसोड में हीथ स्लेटर को 2 मिनट से भी कम समय में हराया था। 2001 में लिटा ने डीन मेलेंको को भी हराया था। मेलेंको उस समय के बेहतरीन इन-रिंग रेसलर्स में से एक थे। वह टीम एक्सट्रीम की स्टोरीलाइन में भी शामिल थे, जिसमें लिता, जेफ हार्डी और मैट हार्डी शामिल थे।
एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी को जमकर मारा
एलेक्सा ब्लिस ने फास्टलेन 2021 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक इंटरजेंडर मैच खेला। द फ्रेंड की वापसी की वजह से एलेक्सा ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी को हराया। वह रेसलमेनिया 37 तक इस स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं। एलेक्सा ने जब रैंडी ऑर्टन को हराया तब पूरा WWE यूनिवर्स इस बात से हैरान रह गया।
इन महिला रेसलर्स ने WWE में अपनी प्रतिभा और ताकत का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। WWE में महिला रेसलिंग का भविष्य उज्ज्वल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में और कितनी महिला रेसलर्स पुरुष रेसलर्स को हराती हैं।
You may also like
दवाइयों पर दुनिया में किसी को भी टैरिफ लगाने से फायदा नहीं है : डॉ. एनके गांगुली
दिल्ली : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संवाद में किसान बोले- इस राष्ट्र की आत्मा है अन्नदाता
'मंडला मर्डर्स' के डायरेक्टर गोपी पुथरन ने सीरीज को लेकर दी खास जानकारी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोनाक्षी सिन्हा, जीनत अमान और रूपाली गांगुली ने जताई असहमति
राहुल गांधी के सवालों का चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाब : उमेर खान