Next Story
Newszop

Stocks to Buy: आज Anant Raj और Aegis Logistics समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Send Push
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद टूटकर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 119 अंक के नुकसान में रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले आईटी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.96 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 81,785.74 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 81,998.51 अंक के ऊंचे स्‍तर तक गया था। नीचे में इसने 81,744.70 अंक तक गोता लगाया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,069.20 अंक पर बंद हुआ था।



सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं थीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे।



इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godawari Power, Anant Raj, Aegis Logistics, Railtel Corp, Ircon International, Vodafone Idea और Sarda Energy हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।



इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने GRSE, Syrma SGS Technology, Motherson Sumi Wiring India, ACME Solar Holdings, Neuland Labs, Aster DM Health और Biocon के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।



(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Loving Newspoint? Download the app now