Next Story
Newszop

पलक तिवारी पर भारी पड़ रही 44 की श्वेता तिवारी, छोटी-सी शॉर्ट्स में ग्लैमर दिखाने के बाद भी लोग बोले- मां है OG

Send Push
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली है, उनका स्टाइल लाइमलाइट में आ ही जाता है। वह अपनी मां की तरह ही सजने- संवरने के मामले में कोई कसर छोड़तीं। कभी वह रेड कार्पेट पर प्रिंसेस की तरह पहुंचकर सबका दिल जीत लेती हैं, तो कभी अपने ग्लैमरस रूप से सबको लट्टू बना जाती हैं। ऐसे में हर किसी की नजर उनके स्टाइलिश लुक्स पर टिकी रहती है।



अब जहां 44 साल की उनकी मां श्वेता अपनी सीरीज डू यी वाना पार्टनर के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं, तो बिटिया रानी का छोटी-सी शॉर्ट्स में ग्लैमरस रूप देखने को मिला। जिसे उन्होंने बिना किसी एक्स्ट्रा एलिमेंट के ही स्टाइल किया और किलर अदाएं दिखाकर छा गईं। हालांकि, कुछ लोगों ने पलक को अच्छा बताया, लेकिन बिना श्वेता के होते हुए भी उन्होंने मां को OG कह बेटी से दो कदम आगे बता दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @palaktiwarii/ shweta.tiwari)





शानदार है पलक का अंदाज

वैसे तो पलक के हमेशा ही एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक्स देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार वह स्टाइल के साथ कंफी वाइब्स भी दे गईं। दरअसल, हसीना ने रेड हुडी स्टाइल शर्ट और शॉर्ट्स में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनका अंदाज बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट्स के भी शानदार लगा।





image



कैसा है लुक?

पलक ने जो रेड हुडी स्टाइल शर्ट पहनी है, उसे कॉलर डीटेलिंग के साथ चेन दी है। जिसमें हुडी की तरह ही साइड में पॉकेट्स दी हैं, तो फुल स्लीव्स के कंधों पर ग्रे कलर से पाइपिन करके इसे स्टाइलिश टच दिया। जिसके साथ हसीना वाइट कलर की छोटी-सी शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। जिस पर प्रिंटेड डिजाइन बना है। जिसमें पलक का स्टाइलिश रूप बढ़िया लगा।





न के बराबर पहनी जूलरी

पलक का कंफी कपड़ों में मस्ती करने वाला ये लुक न के बराबर जूलरी के साथ स्टाइल किया गया है। वह बस छोटे- से पर्ल वाले गोल्डन इयररिंग्स पहने हुए हैं, जिसके अलावा लुक में कुछ भी नजर नहीं आया। ऐसे में लेस इज मोर वाला कॉन्सेप्ट अपनाते हुए भी पलक का शॉर्ट्स में लुक कातिलाना लगा।





image



ऐसे दिया फाइनल टच

आखिर में हसीना ने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ वैवी कर्ल किया और फ्लिक्स निकाल लिए। वहीं, सटल मेकअप करके इसे फाइनल टच दिया। पलक का ये लुक ऐसा है कि इससे आइडिया लेकर आप भी फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए तैयार हो सकती हैं। जहां लो एफर्ट्स स्टाइलिंग भी आपको सुंदर के साथ स्टनिंग दिखाएगी।





image



लोग दे रहे प्यार

पलक के लुक को लोगों ने भी पसंद किया। किसी ने कहा कि वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं, तो किसी ने उन्हें क्यूट बताया। इसी तरह हार्ट इमोजी के साथ कई कॉम्प्लिमेंट उन्हें मिल रहे हैं। वहीं, कुछ श्वेता का ही जिक्र करते दिखे। एक ने तो पलक के लुक अच्छा बताया, लेकिन फिर श्वेता को OG कह दिया, तो दूसरा बोला, 'मां- बेटी दोनों साथ में मिले तो मजा आ जाए'।

Loving Newspoint? Download the app now