Next Story
Newszop

Bareilly News: बरेली में खंडहर में मिली बच्ची को पुलिस ने मां से मिलवाया, दिशा पाटनी की बहन खुशबू बनी थीं मसीहा

Send Push
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक खंडहर में बच्ची रोते हुए मिली थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन एवं सेना के मेजर पद से वीआरएस ले चुकीं खुशबू पाटनी पहुंचीं। जहां उन्होंने बच्ची को गोद में उठाकर लाईं और उसकी दिन भर एक मां की तरह देखभाल की। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बच्ची को लाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। वहीं, रविवार शाम को अपनी बच्ची खोजते हुए मां पहुंची। जहां बच्ची को मां को सौंप दिया गया। दरअसल, बरेली जंक्शन पर मां अपनी 8 माह की बच्ची को एक नशेड़ी युवक के पास छोड़कर दूध लेने चली गई। जब वह काफी देर तक नहीं आई तो नशेड़ी युवक बच्ची को उठाकर पुराने खंडहर में छोड़ आया। पुलिस के अनुसार, पुरानी पुलिस लाइन के पास रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी का घर है। सुबह उनकी पत्नी घर की सफाई कर रही थीं, तभी खंडहर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बेटी खुशबू पाटनी को बताया। खुशबू पाटनी बिना सोचे-समझे खंडहर की दीवार फांदकर पहुंची तो वहां एक बच्ची मिट्टी में लथपथ पड़ी मिली। उन्होंने बच्ची को गोद में उठाया और घर लेकर आईं। बच्ची को नहलाया और दूध पिलाया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को बुलाया। खोजते हुए पहुंची महिलाखुशबू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चाइल्ड लाइन के जरिए बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने इसकी जानकारी सभी जगह पर प्रसारित की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की। दूसरी ओर, बिहार राज्य के मधुबनी जिले की रहने वाली गुफरान अपनी बच्ची को खोजते हुए बरेली जंक्शन पर पहुंची। जहां जीआरपी से कोई मदद नहीं मिलने पर वह कोतवाली पहुंची। जहां उसे अपनी बच्ची इनायत की जानकारी हुई। लाइल्ड लाइन ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया। मां की गोद में जाते ही बच्ची किलकारी मार कर हंसने लगी। ट्रेन से बरेली पहुंची थी महिलागुरफान ने बताया कि उसकी शादी बदायूं के बिनावर इलाके में हुई है। वह अपनी 8 माह की बच्ची इनायत के साथ ट्रेन से बरेली आई थी। यहां से बिहार जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, तभी बच्ची भूख से रोने लगी। बच्ची को प्लेटफॉर्म पर बैठे एक नशेड़ी को पकड़ा दिया और दूध लेकर आने की बात कह चली गई। आधा घंटा तक जब वह नहीं आई तो नशेड़ी ने बच्ची को चौपुला पुलिस लाइन के किनारे बने एक पुराने खंडहर में छोड़ दिया। रविवार शाम को बच्ची को पाकर महिला ने राहत की सांस ली। वहीं, बच्ची अपनी मां को पाकर जोर-जोर से हंस रही थी। खुशबू पाटनी ने प्रशंसनीय काम किया- एसएसपीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि मेजर खुशबू पाटनी ने बच्ची को बरामद करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को सबसे पहले दी थी। उन्होंने जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए एक नेक कार्य किया, जो एक प्रशंसनीय काम है।
Loving Newspoint? Download the app now