पूर्वी चंपारण : पूर्वी चंपारण में अपने उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी बात कही। उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन फीसद वाले कह रहे हैं कि अगर सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री हमारा होगा। बताओ आप 17 फीसद हैं। अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है। क्या आजम का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। तुम 14 फीसद और हमको बोल रहे हो। दरी बिछाओ- दरी बिछाओ। एमवाई और एमवाई कौन है। याद रखिए। डरना नहीं है, बीजेपी से। जम्हूरियत है। ये चंपारण की सर जमीं है। जुल्म करने वाले अंग्रेजों को हमारे बुजुर्गों ने मार- मार कर भगाया। एक और पार्टी है, इंडिया अलाएंस।
ओवैसी का विरोधियों पर वार
उन्होंने आगे कहा कि अपने आप को गठबंधन कहती है। गठबंधन की हकीकत ये है जो हमारे वीआईपी पार्टी के लोग हैं। अभी इलेक्शन शुरू नहीं हुआ। उनके जिम्मेदार ने कह दिया कि बिहार में हमारे मल्लाह समाज की आबादी तीन फीसद है। और हमारा उपमुख्यमंत्री होगा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं। अगर मल्लाह समाज जिसकी आबादी तीन फीसद है। वो तेजस्वी के बाजू में बैठ के कहता है कि हम उपमुख्यमंत्री होंगे। मैं बिहार की जनता को 17 फीसद अल्पसंख्यक की ओर से पैगाम दे रहा हूं। तीन फीसद हैं और उनकी ताकत को देखो आप। उनके सियासी शोर से सबक हासिल करो आप। उनकी बहादुरी को देखो। तीन फीसद वाले कह रहे हैं कि अगर सरकार बनेगी तो उपमुख्यमंत्री हमारा होगा।
जमकर गरजे ओवैसी
उन्होंने अपने उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह को लोगों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो क्या आजम का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो क्या मोहम्मद का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। मेरा भाई फैसला आपको करना है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अल्पसंख्यकों से कहा कि हम 17 फीसद हैं। वे तीन फीसद हैं और 14 फीसद हैं। 14 फीसद हैं, तेजस्वी यादव। आप उनको कितना टिकट देते हैं। 14 हैं तो 36 प्रतिशत टिकट दिया। जो 17 फीसद हैं, उनको क्या दिया। उनको लॉलीपॉप दिया और कहा कि जाकर चूसते रहो। तुम 14 फीसद और 36 फीसद तुम। हमको बोल रहे हो, दरी बिछाओ- दरी बिछाओ।
किसी के गुलाम नहीं- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हम किसी के जरखरीद गुलाम नहीं हैं। हमने आज जंजीरें तोड़ दी हैं। अगर हकीकी तौर पर आपको जंजीरें तोड़नी हैं। तो इस बात को अपने दिमाग से हमेशा के लिए निकाल दो। हम किसी के गुलाम नहीं, हम बराबरी चाहते हैं। बिहार तरक्की की राह पर जाएगा। 15 साल लालू परिवार के लोग मुख्यमंत्री रहे। बीस साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। यहां लोकतंत्र है। आप बीजेपी से मत डरें। आप खुलकर वोट करें।
ओवैसी का विरोधियों पर वार
उन्होंने आगे कहा कि अपने आप को गठबंधन कहती है। गठबंधन की हकीकत ये है जो हमारे वीआईपी पार्टी के लोग हैं। अभी इलेक्शन शुरू नहीं हुआ। उनके जिम्मेदार ने कह दिया कि बिहार में हमारे मल्लाह समाज की आबादी तीन फीसद है। और हमारा उपमुख्यमंत्री होगा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं। अगर मल्लाह समाज जिसकी आबादी तीन फीसद है। वो तेजस्वी के बाजू में बैठ के कहता है कि हम उपमुख्यमंत्री होंगे। मैं बिहार की जनता को 17 फीसद अल्पसंख्यक की ओर से पैगाम दे रहा हूं। तीन फीसद हैं और उनकी ताकत को देखो आप। उनके सियासी शोर से सबक हासिल करो आप। उनकी बहादुरी को देखो। तीन फीसद वाले कह रहे हैं कि अगर सरकार बनेगी तो उपमुख्यमंत्री हमारा होगा।
जमकर गरजे ओवैसी
उन्होंने अपने उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह को लोगों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो क्या आजम का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो क्या मोहम्मद का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। मेरा भाई फैसला आपको करना है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अल्पसंख्यकों से कहा कि हम 17 फीसद हैं। वे तीन फीसद हैं और 14 फीसद हैं। 14 फीसद हैं, तेजस्वी यादव। आप उनको कितना टिकट देते हैं। 14 हैं तो 36 प्रतिशत टिकट दिया। जो 17 फीसद हैं, उनको क्या दिया। उनको लॉलीपॉप दिया और कहा कि जाकर चूसते रहो। तुम 14 फीसद और 36 फीसद तुम। हमको बोल रहे हो, दरी बिछाओ- दरी बिछाओ।
जब मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है,
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 29, 2025
तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं बन सकता? pic.twitter.com/M7zUTSZMIY
किसी के गुलाम नहीं- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हम किसी के जरखरीद गुलाम नहीं हैं। हमने आज जंजीरें तोड़ दी हैं। अगर हकीकी तौर पर आपको जंजीरें तोड़नी हैं। तो इस बात को अपने दिमाग से हमेशा के लिए निकाल दो। हम किसी के गुलाम नहीं, हम बराबरी चाहते हैं। बिहार तरक्की की राह पर जाएगा। 15 साल लालू परिवार के लोग मुख्यमंत्री रहे। बीस साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। यहां लोकतंत्र है। आप बीजेपी से मत डरें। आप खुलकर वोट करें।
You may also like

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi

The Family Man Season 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर सीरीज – Udaipur Kiran Hindi

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री




