मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि निवेश करने के लिए तथा राज्य में उद्योग लगाने के लिए महाराष्ट्र देश का सबसे उपयुक्त राज्य है। उन्होंने कहा कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और सशक्त बनाया जा रहा है।
निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
गुरुवार को जियो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्युनिटी अलायंस (IABCA) ग्लोबल फोरम लीडर्स मीट व सीईओ राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में 14 क्षेत्रों के लिए नई नीतियां घोषित होंगी, जिनमें सेवा क्षेत्र भी शामिल है। उद्यमियों को सभी अनुमतियां तेजी से मिलें, इसके लिए "मैत्री पोर्टल" और एक खिड़की योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि राज्य में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है और वधावन बंदरगाह से महाराष्ट्र समुद्री व्यापार का प्रमुख केंद्र बनेगा। पुणे में नए एयरपोर्ट और तेजी से विकसित हो रहे बुनियादी ढांचे से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। सौर ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन और अवसंरचना क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
Re-engineering Governance, Redefining Ease of Living!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 11, 2025
Chaired a review meeting in Mumbai on Governance Process Re-engineering (GPR) of State Government services and schemes.
All government services and scheme benefits will be available through the single 'Aaple Sarkar 2.0'… https://t.co/TygsilhZad
ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को उठाना चाहिए लाभ
फडणवीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवी मुंबई के "एज्यु-सिटी" में ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा संस्थानों का सहयोग मिलेगा, जिससे छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा यहीं प्राप्त होगी। गोंडवाना विश्वविद्यालय और कुर्निल विश्वविद्यालय के करार से खनन तकनीक की पढ़ाई गडचिरोली में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन सहित अनेक उद्योगपति उपस्थित रहे।
You may also like
दो फेरों के बाद` वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर तंज, कहा- भीड़ न आने का सता रहा डर
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, नशे के कारोबार में उछाल : भूपेश बघेल
70 रोटी खाने के बाद भी कमजोर रहती है यह महिला, डॉक्टरों के लिए चुनौती बनी यह बीमारी!
साहब..! मेरा भाई मुझसे` जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप