राजगढ़: कहते हैं मौत किसी के घर तक पहुंचने और बच्चो से मिलने या जरूरी काम निबटाने के लिए न तो समय देती है और न ही इंतजार करती है। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर से सामने आया है। दिल्ली में किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 53 वर्षीय प्रवीण चौहान ने अपने बच्चों से मिलने के लिए कंपनी से 8 दिन की छुटटी ली और मुंबई के लिए निकल पड़े। कार चलाते समय ब्यावरा में उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। खुद ड्राइव कर रहे थे कारपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय प्रवीण चौहान खुद कार ड्राइव कर दिल्ली से मुंबई की ओर जा रहे थे। अचानक नेशनल हाईवे पर ब्यावरा में कांचरी जोड़ के पास कार ड्राइव करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। 108 को फोन कर बुलाई एंम्बुलेंसइस घटना के दौरान प्रवीण ने एक व्यक्ति से आसपास अस्पताल होने की जानकारी ली और उन्होंने अपने बारे में भी बताया कि वह दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं। एक कंपनी में मैनेजर हैं और 8 दिन की छुट्टी लेकर अपने बच्चों से मिलने मुंबई जा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने 108 एंबुलेंस भी बुलाई। इस पर वे अपनी कार को साइड में पार्क कर एंबुलेंस तक पैदल चलकर पहुंचे और फिर अस्पताल भी पहुंच गए। लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है मृत्यु का कारण हाट अटैक भी हो सकता है। लेकिन पूरी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस ने दी परिजनों को सूचनाघटना के बाद ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने प्रवीण के बताए गए पते पर उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं शव को डीप फ्रिज में रखवा दिया है, जहां परिजनों के आने पर उन्हें शव सौंप दिया जाएगा।
You may also like
लकवा, कमर दर्द गर्दन दर्द ठीक होगा सिर्फ 1 जायफल से ˠ
11 अप्रैल के बाद पहली बार FII ने बिकवाली की, निफ्टी 50 की क्लोज़िंग 200 DMA से नीचे, कमज़ोरी के संकेत
Video 4 बीबी नहीं रखें तो ख़ाक मर्द हो! मौलाना बोला मुस्लिमों के मरने पर चार औरत बेवा नहीं हुई तो ये इस्लाम की बेइज्जती⌄ “ ≁
इस पत्ते को इस तरह से पैर में बांध ले फिर देखे चमत्कार। यकीन नहीं कर पाओगे आप ˠ
तेज धूप में सुरक्षित रहें: 7 जरूरी चीजें और डॉक्टर की सलाह